71वें गणतंत्र दिवस पर अमिताभ बच्चन ने दिव्यांग बच्चों के साथ गाया राष्ट्रीय गान
Bollywood NewsAbtak

71वें गणतंत्र दिवस पर अमिताभ बच्चन ने दिव्यांग बच्चों के साथ गाया राष्ट्रीय गान

रविवार को 71वें गणतंत्र दिवस को पुरे देश ने शौहार्द पूर्वक मनाया वहीँ फिल्मी दुनिया पर भी देश भक्ति का रंग चड़ा। इस दिन को हमारे बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर मेन भी खास बनाया। बिग बी ने रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप को पोस्ट किया जिसमें उन्हें सांकेतिक भाषा में ‘जन गण मन’ गाया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि श्रवण बाधित बच्चों के साथ राष्ट्रगान गाने का मौका पाकर वह सम्मानित हैं। उन्होंने लिखा, “मेरा गर्व, मेरा देश, मेरा गणतंत्र दिवस…दिव्यांग बच्चों के साथ राष्ट्रगान-इनमें से कुछ सुन नहीं सकते और कुछ बोल नहीं सकते हैं..उनके साथ आकर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”

बिग बी ने इसके साथ ही अपनी तस्वीरों का एक कोलाज भी साझा किया है जिसमें उनके जैकेट का रंग तिंरगे के तीन रंगों के समान है। अमिताभ जी की आने वाली फिल्मों बात करें तो इस साल वह ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘चेहरे’ और ‘गुलाबो सिताबो’ में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X