भारतीय क्रिकेट टीम के जीत पर महानायक अमिताभ ने लिखी ये कविता
Bollywood NewsAbtak

भारतीय क्रिकेट टीम के जीत पर महानायक अमिताभ ने लिखी ये कविता

शुक्रवार को वेलिंगटन में खेले गए भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले के चौथे मैच में भी भारत ने अपनी विरोधी टीम को जबरदस्त मात दी. अमिताभ ये मैच देखने के बाद खासे उत्साहित नजर आए.

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाते हुए एक कविता लिखी. उन्होंने लिखा, “New Zealand गेंद बल्ला खेलें , खेलें भारत संग. तीन शून्य, से हार चुके हैं, फिर भी उड़ें न रंग. दुई बार एक के बाद एक हैं खेलें , सूपर ओवर, भैया. दूनहि बार पछाड़ दिए हैं – अब बोलें “हाई हाई दैइया”

दरअसल विराट कोहली के चौके से भारत ने लगातार दूसरा मैच सुपर ओवर में जीता. वेलिंग्टन में खेले गए चौथे टी-20 मैच में जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 4-0 से अजेय बढ़त बना ली है. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम सउदी ने सुपर ओवर डाला. आखिरी गेंद पर चौका लगाकर विराट कोहली ने भारत को बेहतरीन जीत दिलाई.

इस मैच से पहले के जीत के लिए भारतीय क्रिकेट के न्यूजीलैंड को हारने पर अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर ट्वीट करके लिखा था, “इंडिया. इंडिया. इंडिया. सुपर ओवर में क्या कमाल की जीत मिली. टी20 का तीसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ. सीरीज जीतेंगे. पहली बार न्यूजीलैंड में ऐसा किया. बधाई हो. 2 गेंदों में 10 रन की जरूरत थी और रोहित ने लगातार 2 छक्के मारे. अविश्वसनीय.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X