‘अम्मा’ में अपना जौहर दिखा चुके मंटू झा जल्द दिखेंगे फिल्मों में
Gossip Masala

‘अम्मा’ में अपना जौहर दिखा चुके मंटू झा जल्द दिखेंगे फिल्मों में

मूलतः झरखंड के रहने वाली मंटू कुमार झा ने मॉडलिंग के रास्ते छोटे पर्दे पर कदम रखा था. कम समय में ही उन्होने ऐसे रोल किए कि दर्शक उनके फैन हो गए हैं. ज़ी टीवी पर प्रसारित हुए सीरियल अम्मा और अकबर में बेहतरीन एक्टिंग के जरिये लोगों का दिल जीत लिया था. बिग मैजिक पर प्रसारित हुए अकबर में भी उन्होने अच्छा अभिनय किया था.

मंटू ने एक भोजपुरी फिल्म भी की है. मंटू कहते हैं कि भोजपुरी फिल्मों से भी अगर अच्छे ऑफर आते हैं, तो जरूर करूंगा. अभी एक दो और टीवी सीरियल पर बात चल रही है और सबकुछ ठीक रहा, तो बहुत जल्द मेरे चाहने वाली एक बार फिर से मुझे स्क्रीन पर देखेंगे. अपनी फ्युचर प्लानिंग को लेकर वे कहते हैं कि अभी तो बस टीवी शो पर ध्यान है. गौरतलब है कि मंटू झा इस से पहले ज़ी टीवी पर झाँसी की रानी, शोभा सोमनाथ की, सहारा वन के शोर के अलावा क्राइम पेट्रोल के भी कई शोज कर चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X