सौम्या श्री।
बॉलीवुड के अक्की यानी अक्षय कुमार और ‘दम लगा के हइसा’ फेम भूमि पेडनेकर की फ़िल्म ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ को जबर्दस्त रेस्पोंस मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर फ़िल्म की शानदार ओपनिंग से अक्षय कुमार खुश हैं. दर्शकों से मिल रही अच्छी प्रतिक्रियाओं से अक्षय हर जगह अपनी ख़ुशी जग जाहिर कर रहे हैं. वही, दूसरी ओर उनकी बीवी ट्विंकल खन्ना भी पति अक्षय का तारीफ करने में पीछे नही हैं. ख़ुशी जाहिर करते हुए ट्विंकल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा ‘मुझे टॉयलेट एक प्रेम कथा’ बेहद पसंद आई. मिस्टर खिलाड़ी मुझे आप पर फक्र हैं. यह फ़िल्म बहुत ही एंटरटेनिंग हैं और इसका विषय लाज़वाब हैं. यह सबको देखनी चाहिए.’ बता दें कि फ़िल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को लेकर पिछले काफी समय से लोगों के बीच अच्छा खासा उत्साह रहा था और फ़िल्म के रिलीज के बाद भी यह उत्साह बरकरार हैं. अब तक जो बातें सुनने में आ रही है उसके अनुसार फ़िल्म का पहला भाग काफी मज़ेदार है, जिसे देख आप हंसते हंसते लोट पोट हो जाएँगे.
अपने ओपनिंग डे पर यह फिल्म साल 2017 की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली 6ठी फिल्म बन गई है. शुक्रवार को फिल्म ने 13.10 करोड़ रुपए की कमाई की, वहीं शनिवार को 17.10 करोड़ के साथ बम्पर ओपेनिंग मिल रही है. पिछले कुछ समय से अक्षय कुमार जिस तरह की फिल्में बना रहे हैं, उससे उनकी अलग पहचान बन गई है. खिलाड़ी कुमार के फैंस की संख्या काफी बड़ी है. फिल्म को क्रिटिक्स से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है. पहले दिन सिनेमाघरों में 30-35 प्रतिशत लोगों की संख्या मौजूद रही थी. यह फिल्म देशभर में 3000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है.
Box Office
ट्विटर पर ट्विंकल खन्ना ने कहा, प्राउड ऑफ मिस्टर के
- by
- August 13, 2017
- 0 Comments
- 184 Views
