बालीवुड में एक खूबसूरत नाम है अमायरा दस्तूर. हमेशा से चुनौतीपूर्ण व इंट्रेस्टिंग सब्जेक्ट्स तथा किरदार का चयन करने वाली अमायरा की डेब्यू फिल्म ‘इशक’ हो या हालिया रिलीज मल्टीस्टारर फिल्म ‘प्रस्थानम’, उन्होंने अभिनय का शानदार परिचय दिया है. अमायरा ने व्यावसायिक रूप से मुख्यधारा के सिनेमा, कंटेंट फिल्मों दोनों को मूल रूप से संतुलित किया है और इसी बीच दक्षिण फिल्मों के बीच भी उनका काम जारी है. वह इस साल तीन बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनकर खुश हैं. पहली नेटफ्लिक्स ओरिजनल ‘राजमा चावल’, बालाजी की ‘जजमेंटल है क्या’ और ‘प्रस्थानम’, इन तीनों में इनकी बेहतरीन अभिनय की खूब तारीफ की गई.
विशेष बातचीत में आमयरा ने कहा कि “हर प्रोजेक्ट किरदार, कहानी लाइनों और शैली के मामले में एक दूसरे से अलग और अद्वितीय रहा है. 2019 अच्छा साल रहा है. जजमेंटल है क्या अपने आप में एक अनुभव था. मुझे इसमें मेरी आइडल कंगना रनौत के साथ काम करनेका मौका मिला. उन्होंने कहा कि यह शारीरिक रूप से भी काफी कठिन अनुभव था, क्योंकि मुझे कुछ सीन्स के लिए छह से सात घंटे तक अपने प्रोस्थेटिक मेकअप पर काम करना पड़ता था. मैंने इन सब का मजा लिया यह फिल्म मेरी इस साल रिलीज होने वाली सबसे फेवरेट फिल्म है.

उन्होंने कहा कि प्रस्थानम प्रमोशनल गतिविधियों के मामले में भी मेरी पसंदीदा थी, क्योंकि प्रमोशनल इवेंट्स के दौरान मुझे संजय दत्त और जैकी श्रॉफ के साथ घूमने का मौका मिला साथ ही इन दोनों ने अपने बीते दिनों की यादों के अनुभव भी मुझ से शेयर किए. अमायरा ने आगे कहा अपने किरदार की तरह बनने के डर से मैंने कभी भी उन्हें नहीं दोहराया, लेकिन राजमा चावल ने मेरी यह धारणा बदल दी क्योंकि मैंने इसके पहले मोस्टली प्रीटी गर्ल और सहयोगी अभिनेता के किरदार निभाए. इस सीरीज में मेरे लुक के अलावा किरदार भी काफी चुनौतीपूर्ण था. प्रस्थानम में मैंने एक स्वीट एनआरआई लड़की की भूमिका निभाई है.