ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम निधि उत्तम अनुभव सिन्हा की आने वाली फिल्म थप्पड़ में दिखेंगीं. जी हां, हम उसी निधि की बात कर रहे हैं, जिन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल में नंदिनी सिंघानिया के रूप में दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई थी. अनुभव सिन्हा की अपकमिंग फिल्म में तापसी पन्नू को लिया गया है. एक बातचीत में निधि ने बताया कि थप्पड़ एक महिला प्रधान फिल्म है, जिसे अगले साल महिला दिवस के आसपास रिलीज करने का प्लान है. इस फिल्म में निधि एक साधारण बहू का किरदार निभाएंगी. उन्होंने कहा कि मैं इस तरह की अच्छी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार हूं.
निधि उत्तम ने कहा कि मेरे लिए खुशी बात यह है कि इस फिल्म की शूटिंग मेरे गृहनगर लखनऊ में हुई है. निधि ने कहा कि फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार करूंगी. छोटे पर्दे के बाद अब बड़े पर्दे पर लोग मुझे किस तरह से लेते हैं, यह इंतजार है. आपको बता दें लाइफ ओके पर प्रसारित हुए शो एक बूंद इश्क की मीठी हो या जीटीवी की अघोरी की प्रिया, हर किरदार को निधि ने अपने अंदाज में जीया है. यही कारण है कि निधि के चाहने वालों की संख्या लाखों में है. अब देखना है कि छोटे पर्दे की यह खूबसूरत अभिनेत्री बड़े पर्दे पर कैसा हंगामा मचाती है.
Bollywood
Feature & Reviews
अनुभव सिन्हा के ‘थप्पड़’ में तापसी संग दिखेंगी निधि उत्तम
- by filmynism
- November 16, 2019
- 0 Comments
- 408 Views