आयुष्मान ने कहा, असल में मर्द वही जिसे दर्द होता है
Bollywood Box Office

आयुष्मान ने कहा, असल में मर्द वही जिसे दर्द होता है

बॉलीवुड के सुपर कूल ‘बाला’ आयुष्मान खुराना की आवाज में रिकॉर्डेड द मैन कंपनी का जेंटलमैन वीडियो वायरल हो चुका है. गौरव सोलंकी द्वारा लिखी यह पोएट्री लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है और सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर भी की जा रही है. यह वीडियो ना सिर्फ हमारे समाज में एस्टेब्लिशड पैट्रिआर्की के स्टीरियोटाइप को तोड़ता है, बल्कि बहुत ही खूबसूरत तरीके से एक जेंटलमैन का डेफिनिशन भी लोगों के सामने रखता है. हर किसी को यह वीडियो जरूर देखना चाहिए, ताकि वह सब एक लड़के और लड़की के बीच के खूबसूरत फर्क को समझ सकें और यह भी समझ सकें की एक जेंटलमैन भी आंसू बहा सकता है, उसे भी दर्द हो सकता है. बता दें कि द मैन कंपनी पुरुषों के लिए ग्रूमिंग एसेंशियल्स बनाती है.
आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला हिट हो चुक है. इस सप्ताह नई फिल्म रिलीज होने के बावजूद बाला को अब भी अच्छे खासे दर्शक मिल रहे हैं. गंजे आदमी की जिंदगी पर बेस्ड फिल्म में बाला में आयुष्मान ने बेहतरीन काम किया है. फिल्म क्रिटिक के अनुसार बाला आयुष्मान खुराना की अब तक की सबसे सफल फिल्म मानी जा रही है. ऐसे में अब इस जेंटलमैन वीडियो के वायरल होने पर उनका कद और भी बढ़ गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X