‘रक्तांचल’ में एक और बिहारी छोरे का कमाल, बतौर सहायक निर्देशक किया काम
Stary Side Telly News

‘रक्तांचल’ में एक और बिहारी छोरे का कमाल, बतौर सहायक निर्देशक किया काम

Raktanchal Direction Team

बिहार को बोलबाला हर क्षेत्र में हमेशा से रहा है। आईएएस-आईपीएस, इंजीनियर से लेकर पाॅलिटिक्स तक में यहां का सिक्का बोलता है। फिल्मी दुनिया में भी बिहारी चमक वर्षों से रही है, जो अब और भी निखर रही है। आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे ही बिहारी छोरे की।

जी हां, गया जिले के टनकुप्पा प्रखंड के जगरनाथपुर पंचायत के परवलडीह गांव के रहने वाले आनन्द शर्मा ने हालिया रिलीज वेबसीरीज ‘रक्तांचल’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है, जिसकी चारों ओर से तारीफ मिल रही है। आनंद ने दसवीं तक की अपनी पढ़ाई लिखाई अपने गांव से की। वे कहते हैं कि हमलोग का गांव बहुत ही पिछड़ा है अभी तक। बस उसके आगे की पढ़ाई के लिए पटना आ गए अनुग्रह नारायण कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। मैं मिडिल क्लास परिवार से हूं तो मां-बाप चाहते थे कि आराम कहीं सरकारी नौकरी कर ले जीवन सैटल कर ले। पर, अपने को तो कुछ और ही करना था इन सब से हटकर। सो बस झोला उठाया और निकल लिए मुंबई। आनंद कहते हैं कि मुंबई आकर पता चला इतना आसान है नहीं फिल्म मेकिंग। उसके लिए आपको ट्रेनिंग या फिल्म स्कूल में एडमिशन लेना पड़ेगा।

‘रक्तांचल’ में राजू के किरदार में आनंद शर्मा

इधर-उधर करते करते एक एड प्रोडक्शन टीम में काम शुरू किया। लगभग 8 से 10 एड फिल्म किया, एक टॉक शो भी किया, जो डिजिटल के लिए था नाम था शोबिज विथ वाहविज। इसमें भी प्रोडक्शन टीम में था डॉक्यूमेंट्री फिल्म, शॉर्ट फिल्म, वीडियो एलबम, इन सब में प्रोडक्शन टीम काम किया। इन सब कामों के पीछे दिलीप आर्या का बहुत बड़ा योगदान रहा है, उसने मैंने बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने ने ही मुझे रक्तांचल के निर्देशक ऋतम श्रीवास्तव से मिलवाया और फिर उनके साथ इस बेहतरीन वेबसीरीज में सहायक निर्देशक के रूप में काम करने का मौका मिला। आनंद कहते हैं कि इसी साल 7 फरवरी को एक फिल्म रिलीज हुई थी तानाशाह, जिसके निर्देशक ऋतम सर ही थे। उन्होंने बताया कि इस फिल्म सहायक निर्देशक और पोस्ट प्रोडक्शन सुपरवाइजर के तौर पर काम किया, जो जल्दी ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी। इस फिल्म में मैंने एक छोटा सा किरदार भी किया है मनहर का।
आनंद शर्मा ने एक शॉर्ट फीचर फिल्म भी बनाई है, जिनके निर्देशक ऋतम ही हैं। इसमें मुख्य भूमिका में राज अर्जुन और मानशी पारेख ने निभाई है, जो अभी नेशनल और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में धमाल मचा रही है। रक्तांचल में मैंने सहायक निर्देशक व पोस्ट प्रोडक्शन सुपरवाइजर के अलावा एक छोटा सा किरदार भी निभाया है राजू का, एकदम देशी। यह लोगो को पसंद आ रही है। आनंद कहते हैं कि अभी मुझे बहुत कुछ करना है। अभी तो बस शुरुआत ही है, आने वाले समय में और भी अच्छी फिल्म बनाना चाहता हूं।

Raktanchal Direction Team
Anand Sharma with Team ‘Raktanchal’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X