बॉलीवुड के सुशांत सिंह राजपूत के निधन के आज 1 महीने गुजर चुके हैं. बिना कुछ कहे सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे ने एक पोस्ट शेयर किया है. दरअसल उनका ये पोस्ट बहुत कुछ बयां कर रहा है, सुशांत सिंह के निधन के गम से वो उबर रही हैं इस पोस्ट को देखकर ये लग रहा है.
अंकिता पिछले एक महीने से अपने घर में ही हैं, खबरें आ रही थीं कि वो अपने दोस्तों से भी फिलहाल बात नहीं कर रही हैं. अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने घर के मंदिर के आगे एक ज्योत जलाई हुई फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘चाइल्ड ऑफ गॉड.’
बता दें अंकिता और सुशांत ने टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ में साथ काम किया था. इस शो से ही दोनों के बीच प्यार हुआ, सुशांत ने नेशनल टेलीविजन पर उन्हें शादी के लिए प्रपोज भी किया था लेकिन कुछ कारणवश इनका ब्रेकअप हो गया.