सोनी टीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो इंडियन आइडल के 11वें सीजन से अनु मलिक को हटाया जा चुका है. सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना के शिकार होने पर अनु मलिक के खिलाफ यह कदम उठाया गया है, जहां सोना मोहपात्रा, नेहा भसीन और श्वेता पंडित जैसे गायकों ने भी अनु मलिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वही धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर यह मुद्दा छा चुका है. दूसरी ओर अनु मलिक ने अपने बयान में यह साझा किया है कि उन्होंने इस शो को नहीं छोड़ा है बल्कि वे केवल तीन हफ्तों का ब्रेक ले रहे हैं. इसके बाद जैसे ही उनका नाम साफ होगा वह शो में जल्द वापसी करेंगे.
इधर, खबरों की मानें तो इस बात पर भी मुहर लगाई जा रही है कि अब अनु मलिक शो में वापसी नहीं कर सकते हैं, क्योंकि सोनी टीवी ने अपने बयान में यह कहा है कि वह जल्द ही अनु मलिक की जगह दूसरे जज को लाएगा. यह कोई पहली बार नहीं है, पिछले साल भी सिंगर जावेद अली ने अनु मलिक को जज के तौर पर रिप्लेस किया था.
साल 2018 में भी अनु मलिक पर लगे थे आरोप
अनु मलिक पर पिछले साल 2018 में भी कई सिंगर्स ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. जहां कई सिंगर को अनु मलिक शो के जज के तौर पर बिल्कुल भी स्वीकार नहीं थे, जिसके कारण कई सिंगर ने अनु मलिक के खिलाफ अभियान शुरू किया जिसके मद्देनजर सोशल मीडिया पर यह मामला पूरी तरह चर्चित हो गया और आखिर में गुरुवार को अनु मलिक ने शो से हटने का फैसला लिया.
Gossip Masala
Television
डोंट वरी, जल्दी ही शो में लौटूंगा ‘कुर्सी उठाके’: अनु
- by filmynism
- November 24, 2019
- 0 Comments
- 138 Views