Anupam Kher ने Mumbai में पूरे किए 40 साल, रूममेट्स के साथ रहते थे किराये के मकान में
Bollywood Celebrities

Anupam Kher ने Mumbai में पूरे किए 40 साल, रूममेट्स के साथ रहते थे किराये के मकान में

Anupam Kher-FIlmynism

बाॅलीवुड अभिनेता अनुपम खेर हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) के उन दिग्गज कलाकारों में से हैं, जिन्होंने अपना सबकुछ बाॅलीवुड को दिया है और आधी से ज्यादा जिंदगी इसी आमची मुंबई में जीया है। हाल ही में अनुपम खेर (Anupam Kher) ने बॉलीवुड (Bollywood) में अपने 37 साल पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही अनुपम खेर को मुंबई शहर में आए 40 साल हो चुके हैं। मुंबई शहर में अपने 40 साल पूरे होने पर अनुपम खेर ने अपने उस घर को याद किया, जहां वह अपने कॅरियर के शुरुआती दिनों में रहते थे।

अभिनेता अनुपम खेर (Actor Anupam Kher)ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट (Anupam Kher Instagram) पर अपना एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में उन्होंने मुंबई की मायानगरी से लेकर यहां अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है। वीडियो में अनुपम खेर मुंबई में अपने पहले किराए के घर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसे उन्होंने अपने रूममेट्स के साथ साझा किया था। अपने इस वीडियो को साझा करते हुए अनुपम खेर ने खास पोस्ट भी लिखा है। अनुपम खेर के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

अनुपम खेर ने इस पोस्ट में लिखा, खेरवाड़ी ने मुझे छत दी। आप हमेशा मेरा सबसे खास और प्रतिष्ठित पता रहेंगे। सोशल मीडिया पर दिग्गज अभिनेता का यह पोस्ट और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि अनुपम खेर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में फिल्म सारांश से की थी।

अपने पोस्ट में अनुपम खेर (Anupam Kher) ने मुंबई शहर और अपने संघर्ष के बारे में बताया है। उन्होंने लिखा है कि मुंबई में मेरे 40 साल, मैं भारतीय सिनेमा में अपनी किस्मत आजमाने के लिए 3 जून 1981 को सपनों के शहर, मुंबई में आया। यह शहर मुझ पर बहुत मेहरबान रहा है। इसने मुझे किसी से कुछ बनने की अनुमति नहीं दी। पिछले हफ्ते मैं उस जगह पर गया जहां पर मैं पहली बार रहा था। यकीन मानिए इतने दिन वे मुंबई में रहकर वो सब हासिल किया है, जिसका उन्होंने सपना देखा था। बता दें कि अनुपम खेर उन चुनींदे कलाकारों में हैं, जो अपनी एक्टिंग के अलावा आमलोगों के लिए भी बहुत कुछ करते हैं।

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने पोस्ट में आगे लिखा, मैं वहां अक्सर जाया करता हूं। मैं अपना छोटा सा कमरा चार लोगों के साथ शेयर करता था, मेरा पता सचमुच एक आंख खोलने वाला था और इस बात का संकेतक था कि आगे क्या होने वाला है। मेरे लिए केवल एक चीज की जरूरत थी, वह थी कड़ी मेहनत। इस पोस्ट में दिग्गज अभिनेता ने फैंस को शुक्रिया अदा किया है और बताया है कि वह शुरुआत में मुंबई के खेरवाड़ी में रहते थे।

https://www.instagram.com/tv/CPpI1KpFmVG/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X