नीति मोहन के घर बेटे ने लिया जन्म, निहार पांड्या ने खुशी में पोस्ट की खूबसूरत तस्वीर
Bollywood NewsAbtak

नीति मोहन के घर बेटे ने लिया जन्म, निहार पांड्या ने खुशी में पोस्ट की खूबसूरत तस्वीर

Neeti Mohan and Nihar Pandeya-FIlmynism

बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन (Neeti Mohan) व निहार पांड्या (Nihaar Pandya) के घर खूबसूरत बच्चे का जन्म हुआ है। नीति मोहन ने एक प्यारे से बेेटे को जन्म दिया है। बेटे के जन्म की खुशखबरी खुद नीति के पति निहार ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की है। इस गुड न्यूज (Good News) के सोशल मीडिया पर आते ही फैंस और सेलेब्स न्यूली पेरेंट्स के ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। निहार पांड्या ने अपने घर बेबी के वेलकम की खबर फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

अपने पोस्ट के साथ ही निहार और नीति (Neeti Mohan) ने भगवान का शुक्रिया अदा किया है। दोनों ने डॉक्टर, परिवार, दोस्त और अपने सभी शुभचिंतक और फैंस को भी धन्यवाद कहा है। इस गुड न्यूज को पाकर बॉलीवुड सितारे इन्हें बधाई देते हुए कॉमेंट कर रहे हैं। निहार (Nihaar Pandya) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा है, मेरी खूबसूरत पत्नी मुझे अपने छोटे लड़के को वह सब कुछ सिखाने का मौका देगीं जो मेरे पिता ने मुझे सिखाया है। वह हर दिन मेरी जिंदगी में ज्यादा से ज्यादा प्यार देती रहती हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नीति और हमारा नवजात दोनों स्वस्थ और ठीक हैं।

बाॅलीवुड सिंगर नीति मोहन (Neeti Mohan) ने भी अपने इंस्टाग्राम पर सेम तस्वीर शेयर करते हुए मां बनने की खुशी जाहिर की। नीति ने लिखा कि हमारा परिवार, निहार पांड्या (Nihaar Pandya) और मैंने अपने बेबी ब्वॉय का स्वागत किया। इस नन्हे-मुन्ने को अपनी बाहों में पकड़ना अब तक का सबसे प्यारा और असली वाला एहसास है! मैं पूरी तरह से इसमें डूब गई हूं। हम बहुत खुश हैं। प्यार और शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद। इनदोनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

https://www.instagram.com/p/CPntVtOJFat/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X