B’Day Special: अनुपम खेर सेलिब्रेट कर रहें आज अपना 65वां बर्थडे
Celebrities NewsAbtak

B’Day Special: अनुपम खेर सेलिब्रेट कर रहें आज अपना 65वां बर्थडे

हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर अनुपम खेर आज अपना 65वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 28 साल की उम्र में अनुपम खेर ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड में की थी. अपने 36 साल के शानदार करियर में अनुपम खेर (Anupam Kher) ने 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.

7 मार्च 1955 में शिमला शहर की एक कश्मीरी पंडित फैमिली में जन्में अनुपम खेर का शुरुआती जीवन स्ट्रगल्स से भरा रहा था. शिमला से ही अपनी पढ़ाई पूरी करके वह एक्टर बनने की चाह में मुंबई आ गए. 1984 में अनुपम खेर को उनकी पहली हिट फिल्म ‘सारांश’ मिली जिसमें उन्होंने एक 65 साल के आदमी का किरदार निभाना था. अनुपम खेर ने यह किरदार बहुत ही बखूबी से निभाया जिसकी वजह से उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से काफी वाहवाही मिली.

https://www.instagram.com/p/B9a0D1SgAlf/?utm_source=ig_web_copy_link

फिर तो एक के बाद एक हिट फिल्मों में अनुपम खेर ने अलग-अलग रोल्स निभा कर सबका दिल जीत लिया. साल 1989 में आई फिल्म ‘राम लखन’ के लिये अनुपम खेर को फिल्मफेयर का अवॉर्ड मिला. इसके बाद पांच बार ‘फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट कॉमेडियन’ का खिताब जीतने में अनुपम कामयाब रहे.

उसके बाद ‘लम्हें (1991)’, ‘खेल (1992)’, ‘डर (1993)’, ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे (1995)’, ‘विजय (1988)’ जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बन कर अनुपम खैर ने वाकई इंडस्ट्री में अपनी एक ठोस जगह बना ली थी.

अनुपम खेर वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई अवार्डस अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा भी अनुपम खेर 2014 में ‘पद्मश्री अवार्ड’ और 2016 में ‘पद्मभूषण अवार्ड’ जैसे दो मुख्य अवार्ड से सम्मानित किये जा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X