भोजपुरिया पावर स्टार की Holi दोस्तों व भांग बिना अधूरी
Bhojpuri Trending Videos

भोजपुरिया पावर स्टार की Holi दोस्तों व भांग बिना अधूरी

भोजपुरी इंडस्ट्री के पवन सिंह की हाल ही में ZEE म्यूजिक द्वारा वीडियो सांग रिलीस हुआ है जिसके बाद भोजपुरी के साथ साथ अब हिंदी सांग्स में भी पवन सिंह अपना लोहा मनवा लिया है.

ज़ी मीडिया द्वारा प्रकाशित अपने बातचीत में पवन सिंह ने होली और होली से जुड़े हुए अपनी यादें साझा की और कई सारी होली के गीत भी गाए. रंगों के इस त्यौहार में रंगों की थाली मिठाई ठंडाई पिचकारी के साथ उन्होंने अपने दर्शकों को होली की शुभकामनाएं भी दीं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पवन सिंह ने बताया है कि होली का त्यौहार उनके लिए ना सिर्फ रंगों का त्योहार है बल्कि आपसी मिलन का भी त्योहार है. इस दिन खूब सारी मस्ती, रंग, भांग दोस्तों के साथ मस्ती होती है. रंग, ठंडाई, पिचकारी, मिठाई, गुझिया के बिना होली संभव ही नहीं है.

लेकिन साथ ही पवन सिंह ने यह भी कहा कि अगर किसी को होली खेलने से आपत्ति है तो उसके साथ जबरदस्ती ना करें. हंसी मजाक में किसी की भी भावनाओं को ठेस ना पहुंचाएं. पवन सिंह का कहना है कि वह अपने दोस्तों के लिए अभी भी पवनवा ही है.

इस बार की होली पवन सिंह अपने परिवार वालों के साथ मनाने की पूरा तैयारी की है. ‘लगावे लू लिपिस्टिक’ से लेकर हाल ही में पवन सिंह का होली पर गाना रिलीज हुआ ‘कमरिया’ जबरदस्त व्यूज मिल रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X