काश इंसान भी नोटों की तरह होते, रोशनी की तरफ करके देख लेते: अनुपम खेर
Bollywood Feature & Reviews

काश इंसान भी नोटों की तरह होते, रोशनी की तरफ करके देख लेते: अनुपम खेर

Anupam_Kher-Filmynism

बॉलीवुड के फेमस एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है, जो फिर से वह सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, अनुपम खेर ने लिखा है कि काश इंसान भी नोटों की तरह होते… रोशनी की तरफ करके देख लेते, असली है या नकली… अनुपम खेर के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बता दें कि अनुपम खेर (Anupam Kher) 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। एक्टिंग के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Award) से भी नवाजा जा चुका है। अनुपम खेर अमेरिकन सीरीज न्यू एम्सटर्डम (New Amsterdam) में भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वे एनिमेटेड फिल्म कूची कूची होता है (Koochie Koochie Hota Hai) में अपनी आवाज देते दिखेंगे, जो इसी साल रिलीज होगी।

गौरतलब है कि अनुपम खेर फिल्मों के अलावा अब पाॅलिटिक्स और सोशल वर्क में भी एक्टिव हो गए हैं। केंद्र सरकार की नीतियों और उसके काम की तारीफ करने के कारण वे कई बार लोगों के निशाने पर भी आते रहते हैं। बता दें कि किसान आंदोलन पर रिहाना के ट्वीट (Rihanna Tweet) पर भी उन्होंने उसे करारा जवाब दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X