भोजपुरी सिनेमा की आइटम गर्ल (Bhojpuri Item Girl) के नाम से मशहूर अभिनेत्री सीमा सिंह (Seema Singh) मां बनने वाली हैं। कुछ दिन पहले भी उन्होंने पति सौरव के साथ अपना बेबी बंप दिखाया था। एक बार फिर शनिवार को अपनी बेबी बंप (Baby Bump) दिखाती हुई उन्होंने लिखा है कि पहले वेट बढ़ने पर घटाने का टेंशन होता था, पर अब जितना बढ़ रहा है उतनी ही खुशी भी होती जा रही है। सीमा से लिखा है कि वेट बढ़ने की ख़ुशी मेरे चेहरे पर साफ देखी जा सकती है।
बता दें कि सीमा सिंह (Seema Singh) कई भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Film) में लोगों को अपनी एक्टिंग की जलवा दिखा चुकी हैं। सौरव के साथ शादी के बाद सीमा फिल्म से लगभग दूर ही चली गई हैं। हालांकि वे सोशल मीडिया पर अब भी बहुत एक्टिव रहती हैं। हर एक-दो दिन पर वे अपनी फोटो पोस्ट करती रहती हैं। आपको बता दें कि इस महीने कई सेलिब्रेटी मां बनने वाली हैं इनमें करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) व अनीता हंसनंदानी (Anita Hassanandani) प्रमुख हैं। ये दोनों इसी महीने मां बनने वाली हैं।