बेबी बंप दिखाती हुई सीमा सिंह ने लिखा-अब तो जितना वेट बढ़ रहा, उतनी ख़ुशी भी बढ़ रही
Bhojpuri Facts & Fashion

बेबी बंप दिखाती हुई सीमा सिंह ने लिखा-अब तो जितना वेट बढ़ रहा, उतनी ख़ुशी भी बढ़ रही

Bhojpuri Actress Seema Singh Pregnant-Filmynism

भोजपुरी सिनेमा की आइटम गर्ल (Bhojpuri Item Girl) के नाम से मशहूर अभिनेत्री सीमा सिंह (Seema Singh) मां बनने वाली हैं। कुछ दिन पहले भी उन्होंने पति सौरव के साथ अपना बेबी बंप दिखाया था। एक बार फिर शनिवार को अपनी बेबी बंप (Baby Bump) दिखाती हुई उन्होंने लिखा है कि पहले वेट बढ़ने पर घटाने का टेंशन होता था, पर अब जितना बढ़ रहा है उतनी ही खुशी भी होती जा रही है। सीमा से लिखा है कि वेट बढ़ने की ख़ुशी मेरे चेहरे पर साफ देखी जा सकती है।

बता दें कि सीमा सिंह (Seema Singh) कई भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Film) में लोगों को अपनी एक्टिंग की जलवा दिखा चुकी हैं। सौरव के साथ शादी के बाद सीमा फिल्म से लगभग दूर ही चली गई हैं। हालांकि वे सोशल मीडिया पर अब भी बहुत एक्टिव रहती हैं। हर एक-दो दिन पर वे अपनी फोटो पोस्ट करती रहती हैं। आपको बता दें कि इस महीने कई सेलिब्रेटी मां बनने वाली हैं इनमें करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) व अनीता हंसनंदानी (Anita Hassanandani) प्रमुख हैं। ये दोनों इसी महीने मां बनने वाली हैं।

https://www.instagram.com/p/CK77V60Doxn/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X