पूजा रानी, पटना।
आयुष्मान खुराना बाला में अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर हमें रोमांचित करने के लिए तैयार हैं. आयुष्मान, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर द्वारा अभिनीत इस फिल्म में यह सभी सितारे निर्णायक भूमिका में दिखाई देंगे. यह फिल्म पहले से ही टाउन में चर्चा का विषय बन चुकी है. फिल्म का पहला सांग डॉन बी शाय रिलीज होने के बाद निर्माताओं ने अब नए सांग का अनावरण किया जिसका टाइटल है ना गोरिए.
इस गीत को आयुष्मान खुराना और पंजाबी स्टार सोनम बाजवा पर फिल्माया गया हैं और यह एक्टर्स ,सिंगर हार्डी संधू के सुपरहिट सांग ना गोरिए पर थिरकते हुए नजर आएंगे. थिरकने पर मजबूर कर देने वाला यह सांग पहले से ही पब और पार्टियों में पॉपुलर है जो कि इस दिवाली वीकेंड में आपको नाचने के लिए मजबूर कर देगा. यह सांग बी प्रैक द्वारा कंपोज्ड किया गया है जिसे जानी द्वारा लिखा और हार्डी संधू द्वारा गाया गया है. जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान द्वारा प्रस्तुत श्बालाश् मैडॉक फिल्म का प्रोडक्शन हैं जा अमर कौशिक द्वारा निर्देशित है. आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम द्वारा अभिनीत यह फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होगी.
Bollywood
News & Gossips
‘ना गारिये’ पर धूम मचा रहे आयुष्मान व सोनम बाजवा
- by filmynism
- November 1, 2019
- 0 Comments
- 183 Views
![](https://filmynism.com/wp-content/uploads/2019/11/Naah.jpg)