पूजा रानी, पटना।
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने बड़े पर्दे पर बैडमिंटन स्टार साइना की भूमिका को निभाने के लिए कमर कस लिया है. अब वह हैदराबाद स्थित साइना के घर जाएंगी. यह इस फिल्म के दौरान पहली बार है जब परिणीति साइना का घर विजिट करने जाएँगी हमने अभिनेताओं को कई व्यक्तियों के जीवन की कहानियों को बताते हुए अपनी सीमाओं से परे जाते देखा है ताकि वह अपना बेस्ट दे सकें. कई अभिनेता यह सुनिश्चित करते हैं कि वे उस व्यक्ति को और उसकी दिनचर्या को अच्छी तरह से जान सकेंए कुछ दिनों पहले ही हमने रणवीर सिंह को क्रिकेटर कपिल देव के साथ 10 दिन बिताते हुए देखा है. यहां तक कि प्रियंका चोपड़ा जोनास ने भी मुक्केबाज़ मैरी कॉम की लाइफ स्टोरी पर काम करने से पहले उनसे मुलाकात की थी, अब उनकी कजिन परिणीति भी अपनी बहन को फॉलो करते हुए अपनी अगली फिल्म साइना नेहवाल की बायोपिक में काम कर रही है.
परिणीति पर्दें पर साइना की तरह दिखने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही हैं. ऐसी पुरानी कई खबरे है जिससे पता चलता है कि किस तरह से बैडमिंटन में अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए परिणीति ने प्रशिक्षण लिया और कड़ी मेहनत की. अपनी प्रैक्टिस के दौरान परिणीति इस बैडमिंटन स्टार से प्रेरणा और टिप्स भी लेती रही हैं. हालांकि दोनों आपस में संपर्क में रही है और नियमित रूप से बातचीत भी की है. उत्साहित परिणीति ने कहा, मैं पूरी तरह से साइना बनना चाहती हूँ, इसलिए मैं उनके घर जाना चाहती हूँ और देखना चाहती हूँ वह किस तरह से रहती है. परिणीति ने कहा वैसे तो हम कई बार मिल चुके हैं लेकिन इस बार में साइना के घर जाकर उनकी तरह जीना चाहती हूँ उनकी तरह खाना चाहती हूँ और पूरा एक दिन में उनके घर पर उन्ही की तरह रहना चाहती हूँ. उन्होंने मुझ से वादा किया है उनकी माँ उसी तरह का खाना मुझे खिलाएंगी जिस तरह का वह साइना को खिलाती है, इसलिए मैं उनके घर जाने और एक दिन के लिए उनका जीवन जीने के लिए उत्साहित हूं. फिल्म पहले से ही फ्लोर पर है और परिणीति पूरी तरह से तैयार हैं. साइना नेहवाल पर बन रही इस बायोपिक का निर्देशन अमोल गुप्ते द्वारा किया जा रहा है.
Bollywood
Feature & Reviews
पहली बार साइना नेहवाल के घर हैदराबाद पहुंची परिणीति
- by filmynism
- November 1, 2019
- 0 Comments
- 107 Views