इस बार के बिग बॉस 13 में जहाँ जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है वही खुल्लम खुल्ला प्यार और इजहार भी देखने को मिल रहा है. पहले शहनाज गिल ने पारस छाबड़ा को आई लव यू बोला. फिर पारस ने माहिरा से अपने प्यार का इकरार किया. माहिरा भी दबी जुबान में पारस से अपनी दिल की बात कह रही हैं.
जहाँ एक तरफ माहिरा-पारस और शहनाज का ये लव ट्राएंगल फैंस को पसंद आ रहा है वहीँ सोशल मीडिया पर इसका मज़ाक भी उड़ाया जा रहा है.
दरअसल इस लव ट्राएंगल पर कमेंट करते हुए केआरके ने ट्वीट कर लिखा- ये छिपकली शर्मा और फेकनाज को अपनी फैमली की इज्जत की भी परवाह नहीं है. और पसंद भी किसको करती हैं मीठा पारस को. कुछ तो शर्म कर लो लड़कियों. दूसरे ट्वीट में केआरके ने लिखा- हे भगवान, माहिरा शर्मा और शहनाज गिल पारस से दिल से प्यार करती हैं. ये लड़कियां अपनी जिंदगीभर की इज्जत खराब कर रही हैं.
केआरके ने असीम रियाज की भी तारीफ की है. असीम को बिग बॉस हाउस का असली हीरो बताया है. केआरके ने लिखा- अब बिग बॉस में सिर्फ एक ही हीरो है. वो है असीम रियाज, जो किसी भी समय किसी का भी सामना कर सकता है.