प्रेरणा वैष्णव, जयपुर।
हिंदी सिनेमा के एक्टर व एक्ट्रेसेज की दीवानी तो पूरी दुनिया है। पर, भारतीय फिल्मों के अलावा नेपाली फिल्मों के एक्टर्स का भी जलवा काम नहीं है। कुछ नेपाली हीरोइनें तो इतनी खूबसूरत हैं कि इनके आगे बॉलीवुड की मस्तानी गर्ल दीपिका और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी फीकी नजर आएंगी। आज आपको इन्हीं हॉट व खूबसूरत अभिनेत्रियों से रूबरू करवा रहे हैं।
सृष्टि श्रेष्ठा
सृष्टि श्रेष्ठा एक नेपाली फिल्म अभिनेत्री हैं, और मिस वर्ल्ड 2012 की विजेता हैं, जो नेपाली सिनेमा में काम करती हैं। सृष्टि का जन्म नेपाल के नारायनगढ़ में हुआ। श्रेष्ठ को कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, जिनमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, कामना फिल्म पुरस्कार और डाइसिन पुरस्कार शामिल हैं। इनकी खूबसूरती पर लाखों लोगों के दिल धड़कने लगते हैं। सृष्टि श्रेष्ठा ने नेपाली सिनेमा में अपनी शुरुआत साल 2016 की थी। सृष्टि श्रेष्ठा ने अभी तक कुल तीन फिल्में की हैं।
जसीता गुरुंग
जसीता गुरुंग ने नेपाली सिनेमा में दो साल पहले अपना फिल्मी सफर शुरू किया है। जसीता गुरुंग अब नेपाली सिनेमा का उभरता हुआ नाम और चर्चित अभिनेत्री बन गई हैं। जसीता गुरुंग ने साल 2018 में लिलि बिलि से अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत की । ये नेपाल की सबसे सुंदर अदाकार में शामिल है।
नम्रता श्रेष्ठ
साल 2008 में नेपाली सिनेमा में फिल्म सानो सनकर से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नम्रता श्रेष्ठ का जन्म नेपाल के धरान मे हुआ। उन्होंने अब तक कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया है। नम्रता जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही शानदार उनकी एक्टिंग है. नम्रता अब तक कई हिट फिल्मों में शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं।
साम्राज्ञी राज्य लक्ष्मी शाह
साम्राज्ञी राज्य लक्ष्मी शाह नेपाली सिनेमा की चर्चित और शानदार अभिनेत्रियों में से एक हैं। यह नेपाल के राज घराने से संबंध रखती हैं। साम्राज्ञी राज्य लक्ष्मी शाह नेपाली नेशनल फिल्म अवॉर्ड और एनडीएफसी नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी हासिल कर चुकी हैं। इन्होंने नेपाली फिल्मों में साल 2016 में डेब्यू किया था। इसके बाद साम्राज्ञी राज्य लक्ष्मी शाह ने अब तक कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।
प्रियंका कार्की
प्रियंका कार्की नेपाली फिल्म इंडस्ट्री से लंबे समय से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने टीवी सीरियल्स, वीजे, डांसर, कोरियोग्राफर और गायिका के तौर भी काम किया है। प्रियंका का जन्म नेपाल के काठमांडू में हुआ। प्रियंका कार्की ने साल 2012 में फिल्म तीन लवर्स से नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है। इसके बाद से अब तक वह कई शानदार फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
केकी अधिकारी
यह नेपाली फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं। केकी का जन्म काठमांडू नेपाल में हुआ। केकी अधिकारी ने साल 2010 में फिल्म स्वर से नेपाली सिनेमा में कदम रखा था। आज वह चर्चित अभिनेत्री है।