हमारे पूर्वज ने एक कहावत बोली है जोड़ियां हमेशा ऊपर से बनकर आती है, पर कुछ जोड़ी ऐसी भी बन जाती है जिनकी चर्चा पूरी दुनिया करती है और साथ ही हैरान भी कर देती है। ऐसे ही एक जोड़ी रूस में बनी है जहां एक मां ने अपने सौतेले बेटे से शादी कर ली है। जी हाँ, रूसी स्टार मरीना बलमशेवा (Marina Balmasheva) इन दिनों चर्चा में हैं।
लक्ष्मी वत्स, पटना।
दरअसल, रूस की 35 वर्षीय सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर स्टार मरीना बलमशेवा अपने पहले पति एलेक्सी ऐरे से 2007 में शादी की थी और वह पिछले 10 साल से अपने पति और 20 साल के सौतेले बेटे व्लादिमीर के साथ ही रह रहीं थीं। मरीना ने 4 बच्चों को गोद लिया था और व्लादिमीर एलेक्सी की पहली पत्नी का बेटा है। बाद में उन दोनों के बीच कुछ मन मुटाव हो गया था, जिसकी वजह से मरीना और ऐरे ने तलाक लेने का फैसला लिया। तलाक के बाद मरीना ने कहा कि उन्हें अपने 20 साल के सौतेले बेटे व्लादिमीर से प्यार हो गया और उन दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया था।
![](http://i0.wp.com/filmynism.com/wp-content/uploads/2020/07/Marina-Balmasheva-Pic.jpg)
कोरोना की वजह से शादी टली
मरीना ने बताया कि 2020 की शुरुआत में ही दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से वहां कि सरकार ने सब कुछ बंद कर दिया था। जिससे उन्होंने ने 4 महीने तक शादी करने का प्लान टाल दिया था। पर आखिरकार उनदोनों ने पिछले हफ्ते रजिस्टार ऑफिस में जाकर शादी कर ली लेकिन इस शादी में उनके पहले पति एरे शामिल नहीं हुए थे। अब उनदोनों का ऐरे से कोई संपर्क नहीं है। इसी के साथ प्रेग्नेंट मरीना ने कहा कि वह और व्लादिमीर माता-पिता बनने जा रहे है। दुनिया इस बात पर भी हैरानी जता रही है कि एक मां खुद के अपने बच्चे की मां बनने वाली है।और वे दोनों एलेक्सी से दूर किसी बड़े शहर में शिफ्ट होने की प्लानिंग भी कर रहे है।
कैसे लाइमलाइट में आई थीं मरीना
हम आपको बता दे कि हफ्ते पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो और वीडियो शेयर करते हुए मरीना और व्लादिमीर ने अपनी शादी की घोषणा की थी। कुछ टाइम पहले तक मरीना का वजन बहुत ही ज्यादा था। लेकिन इसके बाद उन्होंने खुद को इतना फिट बना दिया कि उनके ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री बनी और वो फेमस हो गईं। मरीना के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स 4 लाख से ज्यादा है। मरीना ने अपना वजन घटाने का सफर शेयर करते हुए एक डॉक्युमेंटरी में काम किया था। जिसके बाद वह लाइमलाइट में आई थीं। उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट में जिनमें वे दोनों मैरिज डॉक्यूमेंटस साइन करते हुए और शादी की खुशी मनाते दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर आलोचना में है मरीना
जहां एक तरफ उनकी शादी की वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। वही दूसरी तरफ एक भारतीय यूजर ने सोशल मीडिया पर मरीना की शादी की आलोचना की है, उसने बोला है कि जिस बच्चे के साथ वे पिछले 10 साल से मां की तरह रह रही थी उसके साथ शादी करना समाज के लिए गलत उदाहरण पेश कर रहा है।