पटना घाट पर दीपक दिलदार ने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा, ‘बॉयफ्रेंड रखले बाडू का’
Bhojpuri New Album & Songs News & Gossips

पटना घाट पर दीपक दिलदार ने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा, ‘बॉयफ्रेंड रखले बाडू का’

Film Boyfriend Rakhle Baru Ka-Filmynism

मशहूर भोजपुरी सिंगर एक्‍टर दीपक दिलदार इन दिनों पटना के गंगा घाट पर अपने नए गाने की शूटिंग जोर शोर से कर रहे हैं। यह उनका पहला न्‍यू ईयर सॉंग है। इससे पहले वे एक गाना ‘बॉयफ्रेंड रखले बाडू का’ बना चुके हैं, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है। अब वे एक बार फिर से एक नये गाने की शूटिंग में व्‍यस्‍त हो गए हैं।

गाने को लेकर बेहद एक्‍साइटेड दीपक दिलदार ने कहा कि नये साल में नए उमंग के साथ हम काम कर रहे हैं। यह गाना ऑडियंस को खूब पसंद आने वाली है। इसके लिए हम खूब मेहनत भी कर रहे हैं। इस गाने में भोजपुरी समाज के लोगों का अपनापन ज्‍यादा फील होगा, क्‍योंकि हम इसे पटना में गंगा घाट पर शूट कर रहे हैं। इसको लेकर हमारे पूरे कास्‍ट एंड क्रू के लोग भी एक्‍साइटेड हैं। बस हम अपने फैंस और भोजपुरी के म्‍यूजिक लवर्स से अपील करते हैं कि हमारा यह गाना जब भी आये, तब आप अपना प्‍यार और दुलार दीजिये।

आपको बता दें कि अभी हाल ही में रिलीज उनका गाना भोजपुरी गाना ‘बॉयफ्रेंड रखले बाडू का’ वर्ल्‍ड वाइड रिकॉर्डस भोजपुरी से रिलीज के बाद खूब वायरल हुआ है। इसके अलावा वे कई फिल्‍मों में भी नजर आने वाले हैं। उनकी फिल्‍म ‘नाच न आवे आंगन टेढ़ा’, ‘थोड़ा सा प्‍यार हुआ है’, ‘मैं तेरे इश्‍क में मरजावां’ समेत कई फिल्‍में जल्‍द ही बॉक्‍स ऑफिस पर नजर आने वाली हैं। इसी जानकारी उनके पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X