कोरोना के कहर से बचाने आगे आयीं अक्षरा सिंह, दिया 1 लाख का चेक
Bhojpuri Ye Hui Na Baat

कोरोना के कहर से बचाने आगे आयीं अक्षरा सिंह, दिया 1 लाख का चेक

Akshara Singh for COVID19

Coronavirus को लेकर भारत में अभी 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। सेलेब्स इस संकट से जूझ रहे लोगों की आर्थिक रूप से मदद कर रहे हैं। इस लिस्ट में भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का नाम भी जुड़ गया है, जिन्‍होंने गुरुवार मुख्‍यमत्री राहत कोष में 1 लाख रुपए का चैक दिया।

अक्षरा ने बताया कि Covid-19 महामारी ने कई जिंदगियों को रोक-सा दिया है। इस मुश्किल दौर में मैं बिहार के लोगों के लिए एक लाख रुपए डोनेट कर रही हूं। मेरी ओर से यह एक छोटी मदद है।” इस तरह अक्षरा कोरोना महामारी में भोजपुरी इंडस्‍ट्री की ओर से मदद के लिए आगे आने वाली पहली अभिनेत्री बन गई हैं।

अक्षरा ने आगे कहा, “हालांकि बिहार में अभी मामले कम हैं, लेकिन सरकार पूरी तरह से सजग है। मैं भी अपने लोगों के लिए कुछ करना चाहती हूं, इसलिए मैंने अपनी ओर से छोटी सी मदद भेजी है। आशा करती हूं कि हम मिलकर लड़ेंगे और इस महामारी को जल्द ही खत्म कर देंगे।”

इसके साथ ही अक्षरा ने लोगों को घर में रहने और साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा , “सरकार के निर्देशों का पालन करें। हम कोरोना को हराने में जरूर कामयाब होंगे।”

https://www.instagram.com/p/B-RuGK-n8Br/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X