सपना ने बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी औार पंजाबी फिल्मों तक में काम किया। उनकी फैन फॉलोइंग की बात करों तो वह किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। हाल ही में सपना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। ये वीडियो कोरोना वायरल को लेकर हुए जनता कफ्यू का था। इस वीडियो में सपना चौधरी रोती नजर आईं थीं।
इस वक्त पूरी दुनिया ईश्वर से बस यही हुआ मांग रही हैं कि वो इस दुनिया को करोनो वायरस के कहर से सबको बचा कर रखे। आम हो या खास हर कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुआएं मांग रहा है। ऐसे में सपना चौधरी ने भी एक तस्वीर शेयर कर भगवान से शिकायत की है। इस तस्वीर में सपना चौधरी सांई बाबा के पीछे पीले रंग के सूट में खड़ी नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘तू नाराज तो है अपने इंसान से भगवान.. नहीं तो मंदिरों के दरवाजे बंद ना करता.. सज़ा दे रहा है कुदरत से खिलवाड़ की… नहीं तो गुरुद्वारों से लंगर कभी ना उठता.. आज उन बारिश की बूंदों से संदेश मिला.. रोता तो तू भी है जब इंसान आंसू बहाता.. माफ़ करदे अपने बच्चों के हर गुनाह.. सब कहते हैं, तेरी मर्ज़ी के बिना तो पत्ता भी नहीं हिलता!!!’