Jila Champaran :भोजपुरी अभिनेत्री मोहिनी घोष ने क्यों कहा ‘कूद जाई बहsरी’
Bhojpuri Trending Videos

Jila Champaran :भोजपुरी अभिनेत्री मोहिनी घोष ने क्यों कहा ‘कूद जाई बहsरी’

Mohini Ghosh-Bhojpuri Actress-Filmynism

मनोज तिवारी मृदुल, रवि किशन, खेसारीलाल यादव से लेकर अरविंद अकेला कल्‍लू जैसे दिग्‍गज कलाकारों के साथ काम कर चुकीं बंगाली ब्‍यूटी मोहिनी घोष एक बार फिर से चर्चा में हैं। मोहिनी का गाना ‘कूद जाई बहsरी’, जो खूब वायरल हो रहा है। इसमें मोहिनी की अदाकारी दिल को छू लेने वाली है। इसमें वे खेसारीलाल यादव के साथ नजर आयीं हैं। आपको बता दें मोहिनी घोष बेहद प्रतिभाशाली अदाकारा हैं।

मोहिनी घोष की कई फिल्‍में अभी तक रिलीज हो चुकी हैं और कई फिल्‍में रिलीज होने वाली हैं। मोहिनी हमेशा अपने प्रोजेक्‍ट्स को लेकर सजग रहती हैं। वहीं उनकी खूबसूरती का भी कोई जवाब नहीं। वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खूब एक्टिव रहती हैं। यही वजह है कि उनकी अपनी एक फैन फॉलोइंग है, जिनकी वजह से यह गाना खूब वायरल हो रहा है। अब तक मोहिनी के इस गाने को कई मिलियन व्‍यूज मिल चुके हैं। गाने में उनके फैंस उन्‍हें खूब पसंद भी कर रहे हैं। मोहिनी कहती हैं कि मैंने हमेशा अपने काम को इजॉय किया है। बदले में ऑडियंस का प्‍यार और आशीर्वाद हमें मिलता रहा है और आगे भी चाहूंगी कि उनका प्‍यार और दुलार हमेशा बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X