भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) व छोटे पर्दे की हाॅट अभिनेत्री मोनालिसा (Monalisa) ने कहा है कि जब आप गुस्से में होते हैं तो सेक्सी लगते हैं। जी हां, अपने सोशल मीडिया पर मोनालिसा ने ब्लैक साड़ी में एक फोटो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है “व्हेन यू आर एंग्री यू लुक सेक्सी”। इस फोटो में मोनालिसा वाकई बेहद हाॅट लग रही हैं। बता दें कि मोनालिसा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं।
मोनालिसा (Monalisa Dance Video) ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो किशोर कुमार (Kishor Kumar) और लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के सुपरहिट सॉन्ग ऐसा लगता है (Aisa Lagta Hai) पर देसी लुक में डांस कर रही हैं। मोनालिसा का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग मोनालिसा के इस डांस को खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्मी फैंस का मानना है कि मोनालिसा देसी लुक (Monalisa in Desi Look) में कुछ ज्यादा ही खूबसूरत व हाॅट लगती हैं।
मोनालिसा व विक्रांत ने मनाई शादी की चौथी सालगिरह
मोनालिसा (Actress Monalisa) ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है ऐसा लगता है। मोनालिसा के वीडियो वैसे भी फैन्स के बीच काफी पॉपुलर होते हैं। बता दें कि इंस्टाग्राम पर उन्हें 4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इसी कारण उनके पोस्ट तेजी से वायरल हो जाते हैं। कुछ दिन पहले ही उनका एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो अपने पति के साथ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के गाने ऐसी दीवानगी पर डांस करती दिखी थीं। बता दें कि मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह (Vikrant Singh) व मोनालिसा (Monalisa) ने हाल में अपनी वेडिंग एनिवर्सरी भी मनाई है। इस दौरान दोनों की रोमैंटिक फोटो खूब वायरल हुई थी।