अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेडएक्शन-कॉमेडी फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) अगले साल 26 जनवरी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्विटर पर साजिद नडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म की रिलीज की तारीख शेयर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, उनका एक लुक ही काफी है! अक्षय कुमार को बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) लुक में लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने उनकी आने वाली अगली फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) की रिलीज डेट के बारे में इस रिपब्लिक डे के कुछ दिनों पहले ही कर दी है। उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि बच्चन पांडे अगले साल 26 जनवरी को थिएटर में रिलीज होगी। यानी अक्षय कुमार के फैन्स को उन्हे इस फिल्म में बड़े पर्दे पर देखने के लिए साल भर का इंतजार करना पड़ेगा। बहरहाल, अक्षय कुमार के इस खतरनाक लुक को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
ट्विटर पर अपनी एक क्लोजअप फोटो (Bachchan Pandey) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को गंभीर मुद्रा मे देखा जा सकता है। भूरे रंग की शर्ट पहने अक्षय इसमें सर पर एक पट्टी बांधे नजर आ रहे हैं, साथ ही उन्होंने गले में एक मोटा चेन भी पहन रखा है। इस तस्वीर में उनकी एक आंख नीली नजर आ रही है, जो इस इस तस्वीर को और ज्यादा सीरियस और डरावना बना रही है। बता दें कि अक्षय कुमार अरसे बाद इस तरह के लुक में दिखेंगे। बीते कुछ सालों से अक्षय कुमार बाॅलीवुड में डिफरेंट कलाकार के रूप में नजर आ रहे हैं। अब ज्यादातर वे देशभक्ति या वतन से जुड़ी फिल्में ही करते हैं।
