बालू के इलीगल कारोबार पर बेस्ड भोजपुरी फिल्म ‘गुंडे’ शुक्रवार, 24 नवंबर को बिहार-झारखंड और नेपाल के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. ‘गुंडे’ को भोजपुरिया दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा हैं, जिसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म देख कर सिनेमाघरों से निकलने वाले दर्शक कह रहे हैं मजा आ गया. फिल्म को लेकर निर्माता रज्जाक खान और सचिन झा कहते हैं कि हमने अच्छी फिल्म बनाने की कोशिश की थी, जो दर्शकों को खूब पसंद आई है. ये हमारे लिए सुकून की बात है. उन्होंने कहा कि बिहार में इन दिनों बालू का इलीगल कारोबार करना आसान नहीं है, क्योंकि बिहार सरकार ने बालू माफिया पर जबरदस्त नकेल कस रखी है. हमने कुछ इसी थीम को पर्दे पर उतारने की कोशिश की, जिसे लोग सराह रहे हैं.
फिल्म में कुणाल तिवारी और विराज भट्ट कुणाल तिवारी ने शानदार अभिनय कर पटकथा को जीवंत बना दिया है. तो उनके साथ हॉट केक अंजना सिंह व न्यू कमर प्रज्ञा तिवारी की केमेस्ट्री भी लाजवाब है. इस फिल्म को लेकर प्रज्ञा तिवारी कहती हैं फिल्म में मैं अच्छा काम किया है, जो लोगों काे बहुत पसंद अायेगा. वहीं, गेस्ट एपीयरेंस में आई क्वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी भी फिल्म में मुख्य आकर्षण हैं. इन बेहतरीन स्टार कास्ट से सजी फिल्म ‘गुंडे’ का पटकथा शानदार है और संवाद काफी आकर्षक. यही वजह है लोगों को फिल्म अच्छी लग रही है. फिल्म निर्देशक बाली हैं, जिनका कहना है कि फिल्म की शुरूआत से हम खुश हैं, लेकिन साथ ही दर्शकों से अपील करते हैं कि एक अच्छी और इंटरटेनिंग फिल्म को मिस न करें. अगर आपको एक्शन – रोमांस ज्यादा पसंद हैं, तो फिल्म को अपने दोस्तों के साथ हॉल में जाकर देखना बनता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह लोगों ने फिल्म के ट्रेलर और गाने को प्यार दिया है, उससे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ‘गुंडे’ को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ेगी. बता दें कि फ़िल्म ‘गुंडे’ में विद्या, संजय पांडेय,मनोज टाइगर, अजय सूर्यवंशी, डॉ यादुवेंद्र यादव, साहिल शेख, रईस खान, साहिल खान और सीमा सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं. संगीत दामोदर राव और श्याम देहाती का है. गीत श्याम देहाती, कृष्णा बेदर्दी, आजाद सिंह और पवन पांडेय के हैं. फिल्म के कार्यकारी निर्माता अजय सिंह मॉल, लेखक इंद्रजीत एस कुमार हैं.
Bhojpuri
गुंडे : बालू के लिए ऐसी ‘गुंडई’ कभी नहीं देखी होगी आपने!
- by
- November 24, 2017
- 0 Comments
- 156 Views
Related Post
Bhojpuri, First Look & Poster
आरके शुक्ला की फिल्म ‘धर्म-अधर्म’ में दिखेंगी आम्रपाली
December 13, 2022