भोजपुरी फिल्म ‘लव मैरेज’ 7 फरवरी को मुंबई और गुजरात में रिलीज होगी. इसकी घोषणा आज फिल्म के निर्माता राम कोमल राम व नारायण गुप्ता ने कर दी है.
फिल्म का नाम भी तो ‘लव मैरेज’ है और इसकी कहानी मौजूदा दौर में प्यार के कई आयमों को प्रदर्शित करने वाली है. फिल्म में अमरीश सिंह और सुपर हॉट अदाकारा अक्षरा सिंह हैं, जिनकी कैमेस्ट्री पहली बार भोजपुरी सिने स्क्रीन पर देखने को मिलेगी.
इस फिल्म के निर्देशक विष्णु शंकर बेलु हैं. उन्होंने कहा कि ‘लव मैरिज’ एक बेहतरीन फिल्म है. फिल्म के संवाद और गाने भी बेहद खूबसूरत हैं, जो दर्शकों को फिल्म रिलीज होने के बाद पता चलेगा.
यह फिल्म जल्द ही बिहार – यूपी में भी रिलीज होगी. उन्होंने कहा कि फिल्म पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों को सहेजते हुए प्रेम की एक अनूठी गाथा दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने वाली है. इसमें एक्शन, इमोशन, ड्रामा के साथ–साथ मधुर संगीत मुख्य आकर्षण है.