सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 की ओटीटी रिलीज का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। पुष्पा 2 बड़े पर्दे पर 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की, पर बहुत से ऐसे लोग हैं जो ये फिल्म बड़े पर्दे पर देखने नहीं जा पाए वो इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ओटीटी पर फिल्म का एक्सटेंडेड वर्जन रिलीज होगा।
हालांकि हिंदी के फैंस के लिए बुरी खबर है। 17 जनवरी को सिनेमाघरों में फिर से पुष्पा 2 रिलीज हुई, इस बार फिल्म का रीलोडेड वर्जन रिलीज हुआ जिसमें एक्सटेंडेड सीन थे। अब 30 जनवरी यानी कि कल ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स पर फिल्म का रीलोडेड वर्जन रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये गुड न्यूज शेयर की। जिसमें लिखा है, “द मैन, मिथ, ब्रेड और पुष्पा का रूल शुरू होने वाला है! नेटफ्लिक्स पर 23 मिनट की एक्स्ट्रा फुटेज के साथ देखें पुष्पा 2 रीलोडेड वर्जन, जो जल्द ही तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में आ रहा है!”
पुष्पा 2 ने कमाई का इतिहास रच दिया। फिल्म भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने दुनियाभर में 1800 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने बाहुबली 2 को भी मात दे दी है। ये फिल्म सिर्फ आमिर खान की दंगल से पीछे है।
इस पोस्ट में कहीं भी रिलीज डेट का जिक्र नहीं है, मगर बताया जा रहा है कि 30 जनवरी को ही ये फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। रीलोडेड वर्जन 23 मिनट लंबी है और फिल्म की ड्यूरेशन 3 घंटे 20 मिनट से बढ़कर 3 घंटे 43 मिनट हो गई है। पुष्पा 2 नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही मगर हिंदी दर्शकों के लिए अभी बैड न्यूज है। क्योंकि पुष्पा 2 अभी नेटफ्लिक्स पर सिर्फ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में ही रिलीज हो रही है। हिंदी वर्जन अभी ओटीटी पर नहीं आएगा। हो सकता है कि हिंदी का राइट दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म ने लिया हो और कुछ दिन में हिंदी की रिलीज डेट का भी ऐलान हो।