संग्राम सिंह से तनुश्री ने कहा, ‘मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना’
Bhojpuri First Look & Poster

संग्राम सिंह से तनुश्री ने कहा, ‘मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना’

Mohe Rang De Pyar Ke Rang Sajna-Filmynism

भोजपुरी फिल्म ‘मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना’ (Mohe Rang De Pyar Ke Rang Sajna) जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म की एडिटिंग शुरू हो चुकी है। पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम काफी तेजी से मुंबई में चल रहा है। फिल्‍म के निर्माता सह अभिनेता संग्राम सिंह पटेल (Sangram Singh Patel) ने कहा कि हमने इस फिल्‍म की शूटिंग लखनऊ में की है।

संग्राम सिंह पटेल (Sangram Singh Patel) ने बताया कि फिल्म ‘मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना’ (Mohe Rang De Pyar Ke Rang Sajna) एक सामाजिक प्रेम कहानी वाली फिल्‍म है। इसकी कहानी सिनेमाघरों में दर्शकों को जोड़कर रखेगी। साल 2021 की यह सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्‍म है, इसलिए हम दर्शकों से अपील करते हैं कि जब भी फिल्‍म सिनेमाघरों में आये, तब अपने दोस्‍तों और परिजनों के साथ हॉल में जाकर इस फिल्‍म को देखें। अश्‍लीलता और फूहड़ता का भय छोड़ दें, क्‍योंकि अब भोजपुरी फिल्‍मों को उनकी आवश्‍यकता नहीं है। फिल्‍में अच्‍छी बन रही है। बस दर्शकों का प्‍यार और आशीर्वाद मिलता रहे, हम अच्‍छी-अच्‍छी फिल्‍में लेकर बॉक्‍स ऑफिस पर आते रहेंगे।

गौरतलब है कि अवध गंगा फिल्म्स के बैनर तले की फिल्म ‘मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना’ (Mohe Rang De Pyar Ke Rang Sajna) के निर्माता संग्राम सिंह पटेल और निर्देशक आर के शुक्ला हैं। फिल्‍म में अभिनेता संग्राम सिंह पटेल, अभिनेत्री तनुश्री के साथ संजय पांडेय, अयाज खान, यामिनी सिंह, ग्‍लोरी मोहंन्‍ता, प्रकाश जैश, सत्‍य प्रकाश, अनिल रस्‍तोगी, बृजेश त्रिपाठी, संतोष वर्मा, राम सिंह चौधरी और विजय वर्मा मुख्‍य भूमिका में हैं। ‘मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना’ के संगीतकार सावन कुमार और गीतकार राजेश मिश्रा, प्यारे लाल यादव व आजाद सिंह हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X