रवि किशन हैं पवन सिंह के फेवरेट स्टार, पर अक्षरा सिंह… न बाबा न!
Bhojpuri What's Hot

रवि किशन हैं पवन सिंह के फेवरेट स्टार, पर अक्षरा सिंह… न बाबा न!

Pawan Singh and Akshara Singh-Filmynism

भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने जौनपुर में अपनी फिल्म ‘मेरा भारत महान’ (Mera Bharat Mahan) के सेट रवि किशन (Ravi Kishan) को इंडस्ट्री का अपना फेवरेट स्टार बताया है। उन्होंने कहा है कि गोरखपुर के सांसद रवि किशन उन्हें बेहद पसंद हैं। उनसे बहुत कुछ सीखा भी है। वहीं, अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के साथ विवाद को लेकर पवन सिंह ने एक बार फिर से चुप्पी साध ली है।

पवन सिंह (Pawan Singh) ने भोजपुरी और भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) को लेकर कहा कि भोजपुरी सिनेमा लगातार परिपक्व होता जा रहा है। भोजपुरी भाषा मेरी माँ है, जिसने मुझे दुनिया भर में एक पहचान दी है। यह इंडस्ट्री मेरी कर्म भूमि है। इसलिए भोजपुरी सिनेमा में अच्छाई के लिए हमेशा खड़ा हूँ। उन्हीने कहा कि मैंने हमेशा भोजपुरी में अच्छी फिल्में और गाने देने की कोशिश की है। आज भी निर्देशक देवेंद्र तिवारी और निर्माता विपुल राय की फ़िल्म ‘मेरा भारत महान’ कर रहा हूँ। जिसके शीर्षक से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भोजपुरी सिनेमा के आयाम में कितना बदलाव आया है। आगे मेरी फिल्म ‘स्वाभिमान’ (Swabhiman) आएगी, जिसकी शूटिंग प्रतापगढ़ में होगी। यह फ़िल्म पारिवारिक संस्करों वाली फिल्म होगी। जिसके निर्माता एन आर आई राम शर्मा व निर्देशक है चंद्रभूषण मणि है।

पवन सिंह (Pawan Singh) ने बताया कि वे कुछ बॉलीवुड प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं। इस क्रम में मुंबई में उनकी मीटिंग सलीम जी से हो चुकी है। बीते साल होली में हिंदी गाना कमरिया हिला रही है खूब फेमस हुआ था। पवन ने ये भी बताया कि इस साल उनकी कई फिल्में आने वाली हैं, जिसको लेकर वे अगले 6 महीने तक यूपी के विभिन्न लोकेशन पर शूटिंग करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शूटिंग के दौरान सुरक्षा से लेकर हर प्रकार की सहायता को तत्पर रहते है, उसी प्रकार बिहार सरकार भी सहायता व सुरक्षा उपलब्ध कराए तो बिहार में भी बड़े पैमाने पर शूटिंग हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X