भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Cinema) की आइटम क्वीन (Item Queen) कही जाने वाली सीमा सिंह (Seema Singh) माँ बनने वाली हैं। गुरुवार को सीमा ने पति सौरव (Saurav Kumar) के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका बेबी बंप (Baby Bump) दिख रहा है। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि मैं जल्द ही माँ बनने वाली हूँ। बता दें कि भोजपुरी अभिनेता व भाजपा सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) भी पिता बन गए हैं, गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सीमा सिंह (Seema Singh) ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि आज मैं बहुत खुशी महसूस कर रही हूं और मैं अपनी खुशी के पीछे का कारण आप सभी दोस्तों के साथ शेयर कर रही हूं,आज इस वर्ष 2020 का आखिरी दिन है। हम सभी ने इसमें एक कठिन समय देखा है। लेकिन इस कठिन वर्ष में भी उपर वाले ने मेरी झोली ख़ुशियो से भरी है और एक सबसे बड़ी ख़ुशी के मैं जल्द ही माँ बनने वाली हूँ। मेरे जीवन में ये सबसे बड़ी खुशी की बात है।अपना प्यार और आशीर्वाद बनाये रखे।
बता दें कि सीमा सिंह (Actress Seema Singh) फ़िलहाल शादी के बाद से फ़िल्मी दुनिया से दूर हैं, पर उनके चाहने वालों की हमेशा से डिमांड रही है कि वो फिर से भोजपुरी सिनेमा के रुपहले परदे पर आएं और आइटम क्वीन के रूप में अपने फैंस को एंटरटेन करें। फ़िलहाल तो सीमा अपने पति के साथ प्रेग्नेंसी डे को एन्जॉय कर रही हैं।