IMDB ने भले ही ‘फ्लॉप’ कर दिया, सारा-वरुण की जोड़ी ऑल टाइम नंबर 1
Bollywood Feature & Reviews

IMDB ने भले ही ‘फ्लॉप’ कर दिया, सारा-वरुण की जोड़ी ऑल टाइम नंबर 1

Sara Ali Khan and Varun Dhawan-Filmynism

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) और अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) स्टारर ‘कुली नं. 1’ (Coolie No 1) को किसी भी जगह से अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। फिल्म क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस ने वरुण और सारा की इस स्टोरी को नापसंद किया और इसके मीम भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। दोनों को एक और झटका लगा है. फिल्म को आईएमडीबी (IMDB) पर सबसे कम रेटिंग मिली है. पर सबसे बड़ी बात दोनों की जोड़ी अब भी नंबर 1 है।

गोविंदा (Actor Govinda) वाले ‘कुली नं. 1’ (Coolie No 1) की यह पूरी तरह से कॉपी थी, फिर भी वैसी सफलता नहीं मिली, जितना इंतज़ार था। यहां तक कि ‘कुली नं. 1’ को सलमान खान (Salman Khan) और बॉबी देओल (Bobby Deol) स्टारर ‘रेस 3’ (Race 3) की रेटिंग से भी कम अंक मिले हैं। गोविंदा की बेहतरीन फिल्म को खराब करने के लिए दिग्गज एक्टर के फैंस वरुण धवन पर निशाना साध रहे हैं। वरुण धवन (Varun Dhawan) को फिल्म के ट्रेन वाले सीन के लिए सबसे ज्यादा ट्रोल किया गया। इस पर लोग लॉजिक और साइंस पर सवाल उठाने लगे। फिल्म देखने वाले दर्शकों का मानना है कि फिल्म ठीक हो सकती थी, अगर ये दोनों ओवरएक्टिंग नहीं करते।

आईएमडीबी (IMDB) ने ‘कुली नं. 1’ को मिले ऑडियंस रिस्पांस और क्रिटिक्स रिव्यू के आधार पर फिल्म को 1.4 रैटिंग दी है। इसकी रेटिंग सलमान की फिल्म ‘रेस 3’ से भी कम है। ‘रेस 3’ को आईएमडीबी पर 1.9 रेटिंग मिली है। यह सबसे खराब रेटिंग है। रेस 3 साल 2018 में रिलीज हुई थी। रेमो डीसूजा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था। ये अब्बास मस्तान की रेस सीरीज की तीसरी फिल्म थी। फिल्म देखने वाले लोगों का कहना है कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) जरूरत से ज्यादा ओवरएक्टिंग करती है, इसलिए इसकी फ़िल्में नहीं चल रही हैं। जो भी फ़िल्में चली हैं वो कही न कहीं उसके साथ के अभिनेता के कारण चली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X