भारत आइकॉन अवार्ड: ‘भोजपुरी फिल्मों की रानी’ बनाने के लिए शुक्रिया
Bhojpuri Facts & Fashion

भारत आइकॉन अवार्ड: ‘भोजपुरी फिल्मों की रानी’ बनाने के लिए शुक्रिया

Rani Chatterjee

भोजपुरिया क्वीन (Bhojpuri Queen) के नाम से फेमस अभिनेत्री रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) को मुंबई में आयोजित भारत आइकॉन अवार्ड 2020 (Bharat Icon Award 2020) से सम्मानित किया गया। रानी को यह अवार्ड भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में उनके अतुलनीय योगदान के लिए दिया गया, जिसके बाद रानी चटर्जी बेहद खुश नजर आईं। रानी को यह अवार्ड भारत आइकॉन अवार्ड (Bharat Icon Award 2020) की तरफ से फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा जी हाथों मिला। इस मौके पर इंडस्ट्री की तमाम चर्चित हस्तियां मौजूद रहीं।
अवार्ड पाकर खुश रानी ने अनिल शर्मा, भारत आइकॉन अवार्ड (Bharat Icon Award 2020) के आयोजक और अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया। कहा कि मेरे लिए अवार्ड मात्र अवार्ड भर नहीं है। मेरे लिए यह सम्मान के साथ-साथ एक जिम्मेवारी भी है, क्योंकि मुझे जब भी कोई अवार्ड मिलता है, तो मैं उसे एक जिम्मेवारी की तरह लेती हूं। रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने कहा कि किसी भी कलाकार के लिए अवार्ड अहम होता है।

Rani Chatterjee

फिल्मिनिज्म (Filmynism) से बातचीत में रानी चटीर्ज ने कहा कि आज भी मैं भारत आइकॉन अवार्ड को सिर्फ एक ट्रॉफी और सम्मान की तरह घर नहीं ले जाऊंगी, बल्कि इस ऑनर को मैं एक नई जिम्मेवारी के तौर पर घर ले जाऊंगी और मेरी कोशिश होगी कि मैं उस जिम्मेवारी को निभा सकूं और अपने चाहने वालों की उम्मीद पर खड़ी उतर सकूं। उन्होंने कहा कि मेरी शुरू से कोशिश रही है कि फिल्म में अपना बेहतर दूं। और मुझे लगता है कि आज मैं जिस भी जगह पर हूं, कहीं न कहीं अपनी अच्छी एक्टिंग और फैंस के प्यार की बदौलत हूं। उन्होंने कहा कि मुझे उस वक्त ज्यादा खुशी मिलती है, जब लोग मुझे भोजपुरी फिल्मों की रानी कहते हैं। मैं सबका तहे दिल से शुक्रगुजार हूं। आगे भी मैं हमेशा कोशिश करूंगी कि अच्छी से अच्छी फिल्में दूं ताकि लोग मुझे इतना ही प्यार दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X