फिल्म निर्माता अनिल काबरा इंडिया ई कॉमर्स लिमिटेड की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म हंस मत गोरी फंस जाएगी (Hans Mat Gori Fans Jayegi) की डबिंग मुंबई में शुरू हो गयी है। इस फिल्म की शूटिंग तय शेड्यूल से पूरी हो गयी और अब यह पोस्ट प्रोडक्शन के फेज में है। फिल्म में ऋषभ कश्यप गोलू, अनुकृति चैहान और प्रकाश जैश लीड रोल में दिखेंगे। बता दें कि भोजपुरी में कई हिट फिल्म देने वाले निर्देशक सतीश जैन ने इस फिल्म को निर्देशित किया है, जिन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग शानदार रही है। बता दें कि फिल्म के गाने लगभग छह माह में तैयार किया गया है। यह फिल्म युवाओं को बहुत पसंद आएगी। दरअसल, फिल्म की शूटिंग लगभग दो महीने तक छत्तीसगढ़ में की गई है। निर्देशक सतीश जैन (Satish Jain) की छत्तीसगढ़ी फिल्म हंस झन पगली फस जाएगी (Hans Jhan Pagli Fans jayegi) का भोजपुरी रीमेक है हंस मत गोरी फंस जाएगी।
बातचीत में उन्होंने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) के साथ सबसे अच्छी बात ये है कि यहां आने वाले तमाम नए लोग अपने काम को लेकर काफी सीरियस और प्रतिबद्ध रहते हैं। उनका ये स्प्रिट फिल्म के लिए शानदार होता है। यह किसी भी फिल्म के लिए अच्छी बात है। हमारी फिल्म में भी कलाकारों का सपोर्ट हमें खूब मिला। नए लोगों और पुराने लोगों का तालमेल हमारे सेट पर शानदार रहा। बता दें कि आजकल छतीसगढी फिल्मों के रीमेक का भी एक चलन सा आ गया है। उन्होंने कहा कि अब जनता को यह कितना पंसद आती है, इसका इंतजार हम सभी करेंगे। जल्द ही फिल्म का ट्रेलर आउट किया जाएगा और फिल्म का रिलीज डेट अनाउंस किया जायेगा।
Bhojpuri
First Look & Poster
प्यार का पंचनामा सिखाएगी ‘हंस मत गोरी फंस जाएगी’
- by filmynism
- March 9, 2020
- 0 Comments
- 159 Views
Related Post
Bhojpuri, First Look & Poster
आरके शुक्ला की फिल्म ‘धर्म-अधर्म’ में दिखेंगी आम्रपाली
December 13, 2022