पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की हुई रहस्यमयी मौत के बाद से बाॅलीवुड में कुछ न कुछ हो ही रहा है। एसएसआर (SSR Death Case) की मौत के बाद जांच में जुटी एनसीबी (NCB) की टीम ने अब तक कईयों को अरेस्ट कर उनसे पूछताछ कर चुकी है। अब एनसीबी ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त व अभिनेता सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें सिद्धार्थ पिठानी वही शख्स हैं, जिन्होंने आत्महत्या के बाद सुशांत को पहली बार देखा था।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) ने ही सुशांत को पहली बार देखा था और पुलिस को फोन कर एंबुलेंस मंगाई थी। सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के बाद ड्रग्स मामलों की जांच एनसीबी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है इस सिलसिले में कई लोग पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने पिछले साल 14 जून को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वे अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। उनकी अचानक मौत के बाद पूरा देश स्तब्ध रह गया था, बाद में इस मामले में ड्रग्स एंगल भी आया और इसे लेकर एनसीबी कई बड़े सेलेब्स से पूछताछ कर चुकी है। ड्रग्स मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शॉविक भी गिरफ्तार हुए थे। रिया ने मुंबई की एक जेल में एक महीना बिताया था।
बता दें कि इससे पहले सुशांत (Sushant Singh Rajput) की मौत की जांच कर रही सीबीआई (CBI On SSR Death Case) भी कई बार पिठानी (Siddharth Pithani) से पूछताछ कर चुकी है। उन्होंने सीबीआई को दिए बयान में बताया था कि पिछले साल जनवरी से वो सुशांत सिंह के साथ ही रह रहे थे। सीबीआई को दिए बयान में पिठानी ने ये भी कहा था कि उन्होंने ने ही चाकू से सुशांत के गले पर लगा कपड़ा काटा, फिर वहां मौजूद एक शख्स के साथ बेड पर चढ़कर सुशांत की बॉडी को नीचे उतारा था। पिछले साल इस मामले पर बहुत हो-हल्ला मचा था। लोगों ने सोशल मीडिया पर सुशांत के सपोर्ट में कई महीनों तक कैम्पेन चलाया था।
पिछले महीने ही एनसीबी ने साहिल शाह के दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया था। एनसीबी के एक अधिकारी के मुताबिक ड्रग्स मामले की जांच के दौरान साहिल शाह की भूमिका सामने आई थी। आरोपी ने ही राजपूत को ड्रग्स की आपूर्ति की थी। एनसीबी के मुताबिक, साहिल शाह सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ इसी कॉन्प्लेक्स में रहा करता था। अब एनसीबी साहिल शाह की तलाश में भी है। अब तक दर्जनों लोगों को अरेस्ट कर उनसे मामले के बारे में पूछताछ की जा चुकी है। बता दें कि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को भी पुलिस ने अरेस्ट किया था। रिया को एक महीने तक जेल की सलाखों के बीच रहना पड़ा था।