बिग बॉस 14 का ग्राण्ड प्रीमियर 3 अक्टूबर को
Television Telly News

बिग बॉस 14 का ग्राण्ड प्रीमियर 3 अक्टूबर को

बिग बॉस 14 का ग्राण्ड प्रीमियर 3 अक्टूबर को है। ऐसे में कुछ सेलिब्रेटिज के नाम सामने आये हैं। मेकर्स की तरफ से तो शो में आगामी कन्टेस्टन्ट्स को लेकर कोई लिस्ट जारी नहीं किया गया। ये सभी नाम मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आए हैं।

जैस्मिन भसीन
दिल से दिल तक और नागिन जैसी सीरियल्स में काम कर चुकीं जैस्मिन भसीन इस बार बिग बॉस 14 में एन्ट्री ले सकती हैं। विशेष बात यह है कि बिग बॉस 13 में जैस्मिन सिद्घार्थ शुक्ला का सपोर्ट करती दिखीं।

https://www.instagram.com/p/CD-m8_BB7we/?utm_source=ig_web_copy_link

एजाज खान
एजाज खान का नाम भी बिग बॉस 14 में आने को लेकर सामने आ रही है। विशेष बात यह है कि एजाज कुछ समय पहले राजीव खंडेलवाल के चैट शो में भी अपने जीवन के साथ जुड़े कई रहस्यों के संबंध में खुलासा कर चुके हैं।

https://www.instagram.com/p/B2MdBSGhYmm/?utm_source=ig_web_copy_link

नैना सिंह
स्पिल्ट्स विला शो की विनर और एकता कपूर की जानीमानी सीरियल कुमकुम भाग्य में काम कर चुकी नैना सिंह भी इस शो का हिस्सा हो सकती हैं।

https://www.instagram.com/p/CEZDaHgnunq/?utm_source=ig_web_copy_link

स्नेहा उलाल
‘लकी: नो टाइम फोर लव’ फिल्म में सलमान के साथ दिख चुकी स्नेहा उलाल भी इस बार बिग बॉस 14 में दिख सकती हैं। विशेष बात यह है कि स्नेहा लंबे समय से लाइम लाइट से दूर हैं। इसके अलावा इंडियन आइडल फेम सिंगर राहुल वैद्य, टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया और कुमार सानू के सुपुत्र जान कुमार सानू भी शो में दिख सकते हैं।

जिया माणेक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साथ निभाना साथिया की असली गोपी बहू अर्थात कि जिया माणेक भी शो में एन्ट्री कर सकती हैं।

https://www.instagram.com/p/B3joMr6AeF6/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X