आज बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर अपना 63 वां जन्मदिन मना रहे हैं. 24 दिसंबर 1956 में जन्में अनिल कपूर को बचपन से ही फिल्मों से लगाव था. उनकी फिटनेस देख कई युवा उनसे रश्क खाते हैं बल्कि ये कहना गलत नहीं होगा कि इस उम्र में भी वो युवा दिलों की धड़कन हैं.
अनिल कपूर के लिए फिल्मों में एंट्री करना उतना मुश्किल नहीं रहा, क्योंकि वह फिल्म निर्माता सुरिंदर कपूर के बेटे थे. उनके दोनों भाई बोनी कपूर और संजय कपूर भी फिल्म इंडस्ट्री से ही जुड़े हुए हैं.
अनिल कपूर ने 12 साल की उम्र में फिल्म ‘तू पायल मैं गीत’ से बॉलीवुड डेब्यू में डेब्यू किया था. ‘तू पायल मैं गीत’ में अनिल कपूर ने दिग्गज अभिनेता शशि कपूर का के बचपन किरदार निभाया था. अनिल कपूर अब तक करीब 125 फिल्मों में काम कर चुके हैं और उनकी जोड़ी माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी के साथ लोगों को काफी पसंद थी.
खबरों के मुताबिक अनिल और किमी काटकर के अफेयर की वजह से सुनीता बच्चों सहित घर छोड़कर भी चली गई थीं. इसके बाद अनिल कपूर काफी मान मनौवल कर के सुनीता और बच्चों को वापस घर ला पाए. किमी काटकर के साथ अनिल कपूर की कई फिल्में भी आईं जिनमें ‘आग से खेलेंगे’, ‘हमला’, ‘काला बाजार’ और ‘सोने पे सुहागा’ शामिल हैं. फिल्म ‘पुकार’ के लिए अनिल कपूर को नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है.
उन्होंने ‘वो सात दिन’, ‘मेरी जंग’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘बेटा’, ‘राम लखन’, ‘तेजाब’, ‘परिंदा’, ‘विरासत’, ‘ताल’, ‘पुकार’, ‘नायक’, ‘वेलकम’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया.