शिक्षिका आभा चौधरी को मिला ‘बिहार ग्लोबल एक्सीलेंस अवाॅर्ड’
Page She

शिक्षिका आभा चौधरी को मिला ‘बिहार ग्लोबल एक्सीलेंस अवाॅर्ड’

Abha Chaudhary

पटना के Notre Dame Academy की Chemistry की सीनियर टीचर आभा चौधरी को Bihar Global Excellence Award 2019 से सम्मानित किया गया है. 2016 में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से आभा चौधरी को प्रेसिडेंट पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. शिक्षण के क्षेत्र में एक अलग पहचान बना चुकीं आभा चौधरी की पहचान सिर्फ पटना या बिहार ही नहीं, देशभर में है. इनके पढाईं छात्राएं विभिन्न जगहों पर नाम कमा रही हैं. राज्यसभा सांसद डाॅ सीपी ठाकुर व बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा के हाथों सम्मान पाने के बाद आभा चौधरी ने कहा कि नेशनल लेवल पर तो सम्मान पा चुकी हूं, पर अपने शहर में अपने लोगों से सम्मान पाकर एक अलग सा अनुभव होता है. उन्होंने नीतीश चंद्रा को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मैं नीतीश व पूरे राज्यवासियों का शुक्रगुजार हूं कि मुझे यह सम्मान दिया गया. उन्होंने कहा कि मेरा एक ही मकसद है अपने स्टूडेंट को बेहतर से बेहतर शिक्षा देना, ताकि वे अच्छी इंसान बन सकें.

2016 में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से आभा चौधरी को प्रेसिडेंट पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. शिक्षण के क्षेत्र में एक अलग पहचान बना चुकीं आभा चौधरी की पहचान सिर्फ पटना या बिहार ही नहीं, देशभर में है.

Abha Chaudhary, Sr Chemistry Teacher, Notre Dame Academy


होटल पनाश में रविवार को आयोजित मिस व मिसेज ग्लोबल बिहार 2019 के ग्रैंड फैशन में रैंप पर प्योर बिहारी लुक का जलवा दिखा. कार्यक्रम के दौरान जजेज के सामने बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों से आईं प्रतिभागियों ने अपने टैलेंट का परिचय दिया. बता दें इस मेगा शो का आयोजन बिहारी ब्रांड के रूप में प्रख्यात फैशन व माॅडलिंग के यंग ब्रांड नीतीश चंद्रा व उनकी पत्नी शारदा चंदा की संस्था नारी नीति की ओर से किया गया था मौके पर मौजूद ब्रांड एनसी नीतीश चंद्रा ने कहा कि इस शो का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के आत्मविश्वास को आगे बढ़ाना है. बिहार जो किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है, इस फैशन शो के जरिए लड़कियों और महिलाओं ने ये साबित किया है कि फैशन के मामले में भी वो किसी से पीछे नहीं हैं. इससे पहले समारोह की शुरुआत भाजपा के वरिष्ठ नेता सह राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर और बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर करने वाले कई लोगों को बिहार ग्लोबल एक्सीलेंस अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X