बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बने पिता, लॉकडाउन में सुरभि से की थी दूसरी शादी
Bhojpuri What's Hot

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी बने पिता, लॉकडाउन में सुरभि से की थी दूसरी शादी

Actor Manoj Tiwary and Surabhi Tiwari-Filmynism

भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Film) के अभिनेता व दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) पिता बन गए हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) के घर बुधवार को बेटी ने जन्म लिया. मनोज तिवारी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बता दें कि मनोज तिवारी ने इस लॉकडाउन में ही सुरभि तिवारी (Surabhi Tiwari) से दूसरी शादी की थी.

ट्विटर पर यह जानकारी साझा करने के बाद मनोज तिवारी को ढेरों शुभकामनाएं और बधाइयां मिलनी शुरू हो गईं. सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) की एक बेटी और है जो मुंबई में रहकर शिक्षा हासिल कर रही है. मनोज तिवारी उनसे मिलने के लिए अक्सर मुंबई भी जाते हैं. मनोज तिवारी ने 2013 में बीजेपी का दामन थामा था और 2014 के लोकसभा चुनावों में उत्तर पूर्वी दिल्ली से पहली बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल को हराया था. बाद में वह दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष बने और उनके नेतृत्व में पार्टी ने निगम का चुनाव लड़ा.
बीजेपी (BJP) ने इन चुनावों में जीत हासिल की. इसके बाद साल 2019 में एक बार फिर उत्तर पूर्वी दिल्ली की ही सीट से मनोज तिवारी ने लोकसभा का चुनाव लड़ा और विजयी रहे. बता दें कि इस बार लॉकडाउन में मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने सुरभि तिवारी (Surabhi Tiwari) से दूसरी शादी की थी, सुरभि पटना की ही रहने वाली हैं और पेशे से वो भी सिंगर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X