Drugs issue पर बोलना BJP सांसद रवि किशन को पड़ा महंगा, दो बड़े प्रोजेक्ट का नुकसान
Bollywood

Drugs issue पर बोलना BJP सांसद रवि किशन को पड़ा महंगा, दो बड़े प्रोजेक्ट का नुकसान

भोजपुरी एक्टर और भाजपा सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) का बॉलीवुड ड्रग्स पर बोलना महंगा पड़ गया। रवि किशन के हाथ से इसी कारण दो बड़े प्रोजेक्ट भी निकल गए हैं। मीडिया द्वारा एक इंटरव्यू में रवि किशन ने बताया कि उन्हें इस बात का अंदाजा था।

अपने इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद कहा है की उनके हाथ से प्रोजेक्ट निकल जाएंगे इस बात की जानकारी उन्हें बहुत पहले ही हो गई थी। जब कई लोगों ने फोन करके मुझे बताया कि अब आप इस प्रोजेक्ट, उस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं है। लेकिन मैं रुकने वाला नहीं हूं। मैं हार मानने वालों में से नहीं हूं। मैं ड्रग मामले के खिलाफ लगातार आवाज उठाता रहूंगा। मुझे काम को लेकर कोई अफसोस नहीं है। मैंने कभी भी जीवन की चिंता नहीं की है।

रवि किशन ये साफ कर दिया है कि फिल्म इंडस्ट्री और बच्चों के भविष्य के लिए वो अपनी आवाज को रुकने नहीं देंगे। बता दें कि रवि किशन ने पहले बताया था कि उन्हें ड्रग माफियां जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

गौरतलब हो कि रवि किशन ने राज्यसभा में ड्रग्स का मुद्दा सबसे पहले उठाया था। उन्होंने इस बात से पर्दा उठाया था कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स का चलन बहुत ज्यादा है। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि सख्त कार्रवाई की जाए।

Read Also : जया बच्चन के बयान ने पकड़ा राजनीतिक तूल, दो पाले में बटने लगा बॉलीवुड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X