“हैलो भाईयों-बहनों नमस्कार मैं इरफान खान। मैं आपके साथ हूं भी और नहीं भी…”
Bollywood NewsAbtak

“हैलो भाईयों-बहनों नमस्कार मैं इरफान खान। मैं आपके साथ हूं भी और नहीं भी…”

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की आगामी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। ट्रेलर रिलीज होने से पहले इरफान ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है। इरफ़ान ने इस पोस्टर के साथ साथ खास मैसेज भी फैंस के लिए शेयर किया गया है ये मैसेज इतना इमोशनल है जिसेको सुनकर आपकी आंखें भी भीग जाएंगी।

इरफान खान इस वीडयो में कहते हैं, हैलो भाईयों-बहनों नमस्कार मैं इरफान खान। मैं आपके साथ हूं भी और नहीं भी…। ये फिल्म अंग्रेजी मीडियम मेरे लिए बहुत खास है। सच यकीन मानिए मेरी दिली ख्वाहिश थी मैं इस फिल्म को उतने ही प्यार से प्रमोट करूं जितने प्यार से हमने इसे बनाया है। लेकिन मेरे शरीर के अंदर कुछ अनवॉन्टेड मेहमान बैठे हैं। उनसे वार्तालाप चल रहा है देखते हैं किस करवट वो उठ बैठता है। जैसा भी होगा आपको बता दिया जाएगा।

दरअसल पिछले कई महीनों से इरफान खान लंदन में न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करा रहे थे। तब से लगातार सभी उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहने के बाद उन्होंने ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग की और फिल्म पूरी की। लेकिन स्वास्थ्य की वजह से वो फिल्म के प्रमोशन से दूर ही रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X