फरवरी को मोहब्बत का महीना भी कहा जाता है, ये मंथ शुरू होते ही प्रेमी युगलों का डेज शुरू हो जाता है. 13 फरवरी को किस डे (Kiss Day 13 February) होता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day 14 February). जैसा ही हम सभी अपनी हिंदी फिल्मों में भी देखते हैं कि हीरो कैसे किस करके अपनी महबूबा से अपने प्यार का इजहार करता है।
बॉलीवुड में इश्क को लेकर कई सॉन्ग गढ़े गए हैं, और इश्क के हर रंग को पिरोने की कोशिश भी की गई है. Valentine’s Day से पहले पड़ने वाले Kiss Day के मौके पर कुछ बॉलीवुड सॉन्ग जो इसी मौके के लिए शायद बनाई गई है…
सलमान खान और जैक्लिन फर्नांडिस पर ‘किक (2014)’ का फिल्माया गया सॉन्ग ‘जुम्मे की रात’ भी काफी पॉपुलर हुआ था. इसका म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने दिया था, और इसमें पलक मुच्छल और मीका सिंह ने गाया था.