बाॅलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ कहे जाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) जल्द ही ओटीटी (ओवर द टाॅप) प्लेटफाॅर्म पर डेब्यू करने वाले हैं। जी हां, लाॅकडाउन (Lockdown) के बाद से पूरा इंटरटेनमेंट जगत (Entertainment Industry) बड़े पर्दे पर छोटे मोबाइल पर आ गया है, ऐसे में अब ऋतिक रोशन का भी ओटीटी (OTT) पर आना लाजिमी था।
खबर है कि हाॅलीवुड टीवी सीरीज (Hollywood TV Series) द नाइट मैनेजर (The Night Manager) के हिंदी संस्करण में नजर आने वाले हैं अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)। इस प्रोजेक्ट के लिए अभिनेता के हामी भरने की खबर आ रही है और संभवतः मार्च से इस पर काम भी स्टार्ट कर देंगे। कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन ने इस प्रोजेक्ट के लिए 75 करोड़ मांगे हैं।
इस फिल्म में ऋतिक रोशन ((Hrithik Roshan) भारतीय सैनिक के एक पूर्व सैनिक का किरदार निभाएंगे। पूर्व सैनिक को एक होटल का मैनेजर बना दिया जाता है। सीरीज में ऋतिक रोशन भारत सरकार के एक एजेंट के रूप में काम करेंगे, जिसे एक बड़ा एसाइनमेंट दिया जाता है। इस सीक्रेट मिशन के तहत ऋतिक बड़ा भांडाफोड़ करते नजर आएंगे। अब देखना है कि ऋतिक इस फिल्म में अपने फैंस को कितना इंटरटेन कर पाते हैं।
