केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. कृषि कानूनों पर गतिरोध को खत्म करने के लिए सरकार और किसान संगठनों के बीच बैठक भी होनी है. किसान आंदोलन को लेकर कई बॉलीवुड कलाकार और पंजाबी कलाकार भी उनका समर्थन कर रहे हैं.
वहीं, हाल ही में किसानों को लेकर बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर आज आप खा रहे हैं तो उसके लिए एक किसान को धन्यवाद करिये. किसानों को लेकर रितेश देशमुख का यह ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
रितेश देशमुख ने अपने ट्वीट में किसानों को धन्यवाद करने की बात करते हुए लिखा, “अगर आप आज खा रहे हैं तो उसके लिए किसान को धन्यवाद करिये. मैं हमारे देश में हर एक किसान के साथ एकजुटता से खड़ा हुआ हूं.” रितेश देशमुख के इस ट्वीट पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रितेश देशमुख ने समसामयिक मुद्दों पर यूं बेबाकी से अपनी राय पेश की हो. किसानों से लेकर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर भी रितेश देशमुख अकसर ट्वीट करते हुए दिखाई देते हैं.