सुशांत की बहन का वॉट्सऐप चैट सामने आने के बाद रिया के वकील ने बदले तेवर
News NewsAbtak

सुशांत की बहन का वॉट्सऐप चैट सामने आने के बाद रिया के वकील ने बदले तेवर

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का केस लगातार उलझता ही जा रहा है. इस केस में हर दूसरे दिन कोई नया खुलासा होता है. बॉलिवुड ऐक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब एक नई वॉट्सऐप चैट सामने निकलकर आई है. यह इस बात की ओर इशारा कर रही है कि परिवार के सुशांत की मेंटल हेल्‍थ इश्‍यू के बारे में पहले से पता था.

अब 8 जून को सुशांत सिंह राजपूत और उनकी बहन प्रियंका सिंह के बीच हुई बातचीत सामने आई है. जिसमें प्रियंका सुशांत से उनकी एंग्जायटी को लेकर बात कर रही हैं. ये वॉट्सऐप चैट पर हुई बातचीत है. प्रियंका उनके लिए दवा लाने और कौन की दवा लेनी है ये भी बता रही हैं.

चैट में कुछ इस तरह से बातचीत हुई है –

प्रियंका – पहले एक हफ्ते तक Librium दवा लो, फिर नाश्ते के बाद रोजाना Nexito 10mg लो. कभी भी एंग्जायटीअटैक पड़ने के दौरान Lonazep अपने पास रखो.

सुशांत – ओके सोनू दी

सुशांत – लेकिन कोई भी बिना प्रिस्क्रिप्शन (पर्चा) के ये दवा नहीं देगा

प्रियंका – चलो मैं देखती हूं अगर मैं कोई इंतजाम कर पाई तो

वॉट्सऐप पर मिस्ड वॉइस कॉल

प्रियंका – बाबू कॉल मी.. मैंने आपको प्रिस्क्रिप्शन भेज दिया है.

प्रियंका – यहां एक मशहूर डॉक्टर मेरी पहचान का है, जो तुम्हारी पहचान मुंबई के अच्छे डॉक्टरों से करवा देगा. सब कॉन्फिडेंशियल है, इसलिए चिंता मत करो

प्रियंका – जस्ट कॉल

प्रियंका – एक अटैचमेंट भेजती हैं, जिसमें प्रिस्क्रिप्शन होती है

प्रियंका – बाबू ये प्रिस्क्रिप्शन है

प्रियंका – प्रिस्क्रिप्शन दिल्ली की है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. अगर कोई भी पूछे तो कहना कि ऑनलाइन कंसल्ट किया था.

सुशांत – ओके थैंक्यू सो मच सोना दी

प्रियंका द्वारा सुशांत को मुहैया कराई गई दवाएं बिना प्रिस्क्रिप्शन के नहीं मिलती. इस प्रिस्क्रिप्शन पर 8 जून की तारीख है, जिसे दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के डॉक्टर तरुण कुमार ने दिया था. इसमें उनकी स्टैंप और सिग्नेचर हैं.

हालांकि सुशांत के परिवार ने शुरुआत से ही यही बात कही कि उन्हें सुशांत की मेडिकल प्रॉब्लम को लेकर कुछ भी पता नहीं था. इसके अलावा कुछ वक्त पहले इंडिया टुडे के एक रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत की दूसरी बहन नीतू को सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी ने उनके ट्रीटमेंट की जानकारी दी थी. इस रिपोर्ट में शामिल वॉट्सऐप चैट में श्रुति और नीतू के बीच सुशांत के ट्रीटमेंट को लेकर 26 नवंबर 2019 को बात हुई थी.

इंडिया टुडे की एक खबर के अनुसार, रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के वकील सतीश मानेशिंद ने बताया कि बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने उन्हें कुछ दवाएं दी थीं. प्रियंका खुद पेशे से एक वकील हैं और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं. मानेशिंदे ने आगे कहा कि, जब प्रियंका ने बिना डॉक्टर की सलाह के सुशांत की दवाएं बदलीं तो रिया ने 8 जून को एक्टर का घर छोड़ दिया.

वकील सतीश के अनुसार रिया ने CBI और ED को बताया है कि 8 जून को प्रियंका ने सुशांत से बात की थी और उन्हें 3 दवाएं बिना प्रिस्क्रिप्शन के लेने को कहा. रिया ने इन दवाओं को लेने का विरोध किया क्योंकि सुशांत पहले ही एक डॉक्टर की दवाएं ले रहे थे. इसी बात पर रिया और सुशांत में बहस हुई, इसके बाद सुशांत ने रिया को घर छोड़कर जाने के लिए कह दिया. रिया ने अपने भाई शोविक से बात की और वह अपने घर चली गई.

हालांकि वकील सतीश के बातों में इतना सचाई है ये सीबीआई की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. जानकारी के लिए बताते चलें CBI ने सोमवार को रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती से लगातार चौथे दिन पूछताछ की थी. पिछले हफ्ते CBI ने इस केस में सुशांत के स्टाफ, उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी समेत कई दूसरे लोगों से पूछताछ की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X