बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री सारा अली खान आज अपना 25वां जन्मदिन मनाएंगी। इस खास मौके पर जहां फैंस सारा को ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं। तो वही बॉलीवुड सेलेब्स भी सारा की हेल्थ और सक्सेस की कामना कर रहे हैं।
12 अगस्त, 1995 को महाराष्ट्र में जन्मी सारा अली खान बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी है। साल 2016 में न्यूयॉर्क में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद सारा वापस भारत लौट आई और अभिनय को ही अपना करियर चुना।
केदारनाथ से रखा बॉलीवुड की दुनिया में कदम
सारा अली खान ने साल 2018 में आई फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में कदम रखा।
अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सारा के अपोजिट अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे। फिल्म में सारा के अभिनय को काफी पसंद किया गया। फिल्म जहां बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। वहीं इस फिल्म में सारा को उनके अभिनय के लिए फिल्मफेयर के बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
इन फिल्मो में भी निभाई अहम भूमिका
अपनी पहली ही फिल्म से सारा ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली। इसके बाद वह इसी साल एक और फिल्म ‘सिम्बा’ में नजर आई। इस फिल्म में वह अभिनेता रणवीर सिंह के अपोजिट थी। इनकी यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, लेकिन सारा की तीसरी फिल्म ‘लव आज कल’ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। हालंकि इस फिल्म में सारा अपने बोल्ड लुक के कारण काफी सुर्खियों में भी रही।
स्टेप मॉम ने किया विश
सारा अली खान को सबसे स्पेशल तरीके से बर्थडे विश उनकी स्टेप मॉम करीना कपूर खान ने किया है। करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक बेहद खास तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें छोटी सारा अपने डैड सैफ अली खान की गोंद में नज़र आ रही हैं। सारा के हाथ में भेलपूरी भरी प्लेट है। जिसे वो बड़े ही प्यार से अपने डैड को खिला रही हैं।
इस बेहतरीन तस्वीर को शेयर कर बेबो ने कैप्शन में लिखा है,’हैप्पी बर्थडे खूबसूरत सारा अली खान, बहुत सारा पिज्जा खाओ, बड़ा सा हग’। इसके साथ करीना ने दिल का इमोजी भी शेयर किया है।
फैशन सेंस को लेकर होती है चर्चा
सारा ने बॉलीवुड में कम फिल्में करने के बावजूद अपने चुलबुले और बेबाक अंदाज से लाखों दिलों को जीता है। सारा अली खान जल्द ही अभिनेता वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर वन में नजर आएंगी। इसके अलावा अक्षय कुमार एवं साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ में दिखाई देंगी।