इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स भी लगातार सामाजिक मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट इलाकों में हुई कथित सांप्रदायिक हिंसा में कई लोगों की जान चली गई। इस मामले में राजनीतिक गलियारों से लेकर फिल्मी गलियारों तक सोशल मीडिया पर बयानों की जंग जारी है।
अकसर बेबाकी से अपनी बात रखने वाले एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher Twitter) ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा था, “कमाल है न… बेइमानी से पैसा कमाने वाले भी, ईमानदार चौकीदार ढूंढते हैं…” अनुपम खेर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
इस ट्वीट को लेकर अब बॉलीवुड एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) का रिएक्शन आया है। ट्वीट का जवाब देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर लिखा, “पर हमारे देश के कुछ बेइमानों को ईमानदार चौकीदार पसंद नहीं है!!” परेश रावल के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
वहीँ हाल ही में मुक्केबाज विजेंदर सिंह और एक्टर परेश रावल आपस में भिड़ गए। दरअसल, पहले विजेंदर सिंह ने दिल्ली हिंसा को लेकर एक ट्वीट करते हुए कहा, ‘पूरे देश को गुजरात बना देंगे अब भी टाइम है।’ परेश रावल जवाब देते हुए लिखा, ‘जनाब आपको बॉक्सिंग और बकवास का फर्क समझ लेना चाहिए।’ परेश रावल के इस ट्वीट पर विजेंदर ने फिर से जवाब दिया।
इतना ही नहीं विजेंदर सिंह ने परेश रावल के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा, ‘बॉक्सिंग तो आती है सर… बकवास आजकल 2 लोगों से सिख रहा हूं।’