‘बिगबॉस 13’ के रनर-अप आसिम रियाज जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडीस के साथ नजर आएंगे। दोनों ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक बूमरैंग वीडियो पोस्ट की है, जिसमें दोनों एक स्टूडियों में डांस का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं।
जैकलिन जहां स्पोर्ट्स परिधान में नजर आ रही हैं, वहीं आसिम ने पीले रंग का टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहन रखा है। आसिम ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “शुरू करते हैं।”
रिपोर्टो के अनुसार, यह एक लोकगीत है, जिसे तनिष्क बागची ने कंपोज्ड किया है। वहीं इस गाने को नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकलीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं आसिम के साथ काम को लेकर उत्सुक हूं। ये म्यूजिक वीडियो सभी के लिए एक विजुअल ट्रीट होगा। मैं बस चाहती हूं कि जल्दी से जल्दी लोनों के सामने ये वीडियो आए। मैं खुद इस प्रोजेक्ट के लिए काफी एक्साइटेड है।’
गाने को लेकर जैकलीन ने कहा, ‘यह एक पेपी ट्रैक में बदल गया है जिसके माध्यम से हम एक आकर्षक कहानी सुनाएंगे। कोरियोग्राफर शबीना खान ने मुझे कुछ देसी स्टेप्स और पारंपरिक मूव्स दिए हैं इसके साथ ही यह आधुनिक भी होगा।’ जैकलीन के अनुसार यह गीत उनके कम्फर्ट जोन से थोड़ा बाहर है जिसके लिए वह भरपूर मेहनत कर रही हैं।’
(आईएएनएस)